कानपुर, 11 नवंबर . मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान बंटेंगे तो कटेंगे पर जहां सियासत में हंगामा मचा हुआ है वहीं कानपुर में सोशल मीडिया के जरिये सुअर को जनेऊ धारण कराने पर सवर्ण समाज में नाराजगी व्याप्त हो गई. सोमवार को गोल्डन बाबा की अगुवाई में सवर्ण समाज ने पुलिस आयुक्त से मिलकर आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई. यह भी बताया गया कि सोशल मीडिया में सुअर को जनेऊ पहनाने के साथ एक जाति पर अभद्र टिप्पणी भी की गई है.
गूगल गोल्डन बाबा उर्फ स्वामी मनोजानंद महाराज की अगुवाई में सोमवार को सवर्ण समाज के लोग पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे. महाराज ने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया में नीतू पासवान नाम के यूजर ने सुअर को जनेऊ पहनाकर दर्शाया है. इसके साथ ही समाज को दिशा देने वाले एक जाति को टारगेट करके अभद्र टिप्पणी की गई है. इसको लेकर हमने उस यूजर से कहा कि हम सनातनी लोग हैं माफी मांग लो, तो उसने ऐसा नहीं किया. उन्होंने कहा कि इससे सवर्ण समाज में नाराजगी व्याप्त है और पुलिस आयुक्त से मांग की गई है कि सनातन धर्म का अपनान करने वाले आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है तो आगे एक बड़ा आंदोलन करने पर समाज के लोग बाध्य होंगे. वहीं अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय विपिन कुमार मिश्रा ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है और मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
—————
/ अजय सिंह
You may also like
इस चुनाव में वोटों का धर्म युद्ध लड़ेंगे : फडणवीस
मेरी इच्छा है कि महाराष्ट्र में फिर से सरकार बनाएं एकनाथ शिंदे : शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद
US: ट्रंप सरकार में H-1B Visa कार्यक्रम के लिए कैसी तैयारी करनी चाहिए?
'बंटोगे तो कटोगे' और 'एक रहोगे तो सेफ रहोगे' के नारे से ओवैसी के पेट में क्यों हो रहा दर्द? : शहजाद पूनावाला
घर में नहीं है बेटी, तो देवउठनी एकादशी के दिन जरूर कराएं तुलसी-शालिग्राम का विवाह