Top News
Next Story
NewsPoint

शिवपुरी : ईको स्पोर्ट कार में ले जाई जा रही थी अवैध शराब, पुलिस ने की जब्त

Send Push

– शिवपुरी से झांसी जा रहा था आरोपी पकड़ा गया

– पुलिस द्वारा 22 पैटी देशी शराब मय कार ईको स्पोर्ट जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार

शिवपुरी, 6 नवंबर . शिवपुरी जिले की करैरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 22 पैटी देशी शराब के साथ एक कार ईको स्पोर्ट जब्त कर आरोपी को पकड़ा है. जब्त शराब में 22 पेटी देशी प्लेन मदिरा मिली जिन्हे खोल कर चैक किया गया तो प्रत्येक कार्टून मे देशी मदिरा प्लेन शराब के 50-50 क्वाटर भरे शील बंद मिले जिन्हे जब्ती की कार्रवाई की गई. जिसकी कीमती करीबन 88 हजार रुपये है एव एक ईको गाडी क्रमांक यूपी 15 बीपी 9345 को जप्त किया गया जिसकी कीमती 05 लाख रुपए है. आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 835/24 धारा 34(2) आबकरी एक्ट का मामला दर्ज किया गया.

करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक ईको स्पोर्ट सफेद रंग की गाडी क्रमांक यूपी 15 बीपी 9345 शिवपुरी तरफ से अबैध शराब लेकर झांसी तरफ जा रही है तभी जीतू ढाबा हाईवे रोड पर जाकर चैकिंग लगाई गई तभी एक सफेद रंग की ईको गाडी क्रमांक यूपी 15 बीपी 9345 आती दिखी जिसे हमराय फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडा गया कार चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अलोक यादव पुत्र स्व. परमेश्वर दास यादव उम्र 22 साल निवासी ठकुरापुरा थाना बबीना जिला झांसी उ.प्र. नाम बताया गाडी को चैक किया गया तो गाडी से 22 पेटी देशी प्लेन मदिरा मिली जिन्हे खोल कर चैक किया गया तो प्रत्येक कार्टून मे देशी मदिरा प्लेन शराब के 50-50 काव्टर भरे शील बंद मिले जिन्हे जप्त किए गए.

/ रंजीत गुप्ता

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now