Top News
Next Story
NewsPoint

टॉप 10 की 8 कंपनियों के मार्केट कैप में 1.21 लाख की बढ़ोतरी, रिलायंस को मिला सबसे ज्यादा फायदा

Send Push

नई दिल्ली, 29 सितंबर . सोमवार से शुक्रवार के कारोबारी सप्ताह के दौरान देश की टॉप 10 मोस्ट वैल्यूड कंपनियों में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप में करीब 1.21 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई. मार्केट कैप में बढ़ोतरी होने के मामले में सबसे अधिक फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ. सोमवार से शुक्रवार के बीच के कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 53,652.92 करोड़ रुपये बढ़ कर 20,65,197.60 करोड़ रुपये हो गया.

इसी तरह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मार्केट कैप 18,518.57 करोड़ रुपये बढ़ कर 7,16,333.98 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया. इसके अलावा भारती एयरटेल का मार्केट कैप 13,094.52 करोड़ रुपये बढ़कर 9,87,904.63 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया. वहीं आईटीसी का मार्केट कैप 9,927.3 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6,53,834.72 करोड़ रुपये, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का मार्केट कैप 8,592.96 करोड़ रुपये बढ़ कर 15,59,052 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 8,581.64 करोड़ रुपये की उछाल के साथ 13,37,186.93 करोड़ रुपये, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का मार्केट कैप 8,443.87 करोड़ रुपये बढ़ कर 6,47,616.51 करोड़ रुपये और इंफोसिस का मार्केट कैप 459.05 करोड़ रुपये बढ़ कर 7,91,897.44 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया.

इसके विपरीत, आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 23,706.16 करोड़ रुपये घट कर 9,20,520.72 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया. इसी तरह हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 3,195.44 करोड़ रुपये घट कर 6,96,888.77 करोड़ रुपये के स्तर तक गिर गया.

मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज 20,65,197.60 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) के साथ देश की सबसे अधिक मार्केट कैप वाली कंपनी रही. इसके बाद टीसीएस (कुल मार्केट कैप 15,59,052 करोड़ रुपये), एचडीएफसी बैंक (कुल मार्केट कैप 13,37,186.93 करोड़ रुपये), भारती एयरटेल (कुल मार्केट कैप 9,87,904.63 करोड़ रुपये), आईसीआईसीआई बैंक (कुल मार्केट कैप 9,20,520.72 करोड़ रुपये), इंफोसिस (कुल मार्केट कैप 7,91,897.44 करोड़ रुपये), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (कुल मार्केट कैप 7,16,333.98 करोड़ रुपये), हिंदुस्तान यूनिलीवर (कुल मार्केट कैप 6,96,888.77 करोड़ रुपये), आईटीसी (कुल मार्केट कैप 6,53,834.72 करोड़ रुपये) और एलआईसी (कुल मार्केट कैप 6,47,616.51 करोड़ रुपये) के नाम सबसे मूल्यवान टॉप 10 कंपनियों के लिस्ट में दूसरे से दसवें स्थान पर बने रहे.

—————

/ योगिता पाठक

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now