Top News
Next Story
NewsPoint

जबलपुरः निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर हादसा, लिफ्टिंग गार्डर गिरने से दो मजदूर घायल

Send Push

जबलपुर, 12 नवंबर . शहर के मदन महल-दमोहनाका फ्लाईओवर निर्माण में लापरवाही से मंगलवार की शाम हादसा हो गया. मदन महन थाने के पास निर्माणाधीन केबल स्टे ब्रिज के लिफ्टिंग गार्डर (एलजी) के अनियंत्रित होने से दो मजदूर घायल हो गए. मामले की जानकारी जैसे ही लोक निर्माण विभाग के अफसरों को लगी तो वे फौरन मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी.

हादसा लिफ्टिंग गार्डर (एलजी) के अनियंत्रित होने की वजह से हुआ. एलजी को जब हटाया गया, तो उसी दौरान उसके ऊपर रखी भारी सामग्री नीचे खड़े मजदूरों के ऊपर गिरी, जिससे उन्हें चोट आई.

मुख्य अभियंता एससी वर्मा ने बताया कि सिर्फ दो मजदूर हादसे में मामूली रूप से घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है. उनके अनुसार कार्य के दौरान पूरी तरह से सावधानी रखी गई थी. कर्मचारी हेलमेट लगाए थे और सुरक्षा उपकरण रखे हुए थे.

एलजी मशीन से हो रहा था कार्य

वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि एनसीसी कंपनी के पास कार्य करने वाले मजदूरों को सुरक्षा उपकरण नहीं दिए गए हैं. एलजी जैसी भारी मशीन का कार्य जिस वजह हो रहा था, उस दौरान कुछ मजूदर सुरक्षा मानकों का पालन नहीं कर रहे थे. इधर ईई शिवेंद्र सिंह ने कहा कि सभी मजदूर सकुशल हैं. हल्की चोट है जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है.

तोमर

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now