– शिक्षा एवं स्वास्थ्य की दिशा में प्राथमिकता से किया जा रहे हैं कार्य : उप मुख्यमंत्री
रीवा, 16 नवंबर . उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल शनिवार शाम को रीवा में सेंट्रल एकेडमी ग्रुप आफ स्कूल्स के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रीवा अब सेरेमोनियल हो गया है. यहां महानगरों की तर्ज पर बड़े-बड़े आयोजन होने लगे हैं, जिसमें राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर के ख्यातिलब्ध जन अपनी प्रस्तुतियां दे रहे हैं.
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य की दिशा में सभी कार्य प्राथमिकता से किये जा रहे हैं. शिक्षा एवं स्वास्थ्य की गुणवत्ता से उन्नति के शिखर को छुआ जा सकता है. उन्होंने विद्यालय के विद्यार्थियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत करते हुए शुभकामनाएं दी तथा उनसे अपेक्षा की कि वे अपने विद्यालय व रीवा का नाम रोशन करेंगे. इस अवसर पर गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह, मनगवां विधायक इंजी. नरेंद्र प्रजापति, विद्यालय के स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र तथा अभिभावक उपस्थित रहे.
तोमर
You may also like
रोड शो के बीच में बिगड़ी एक्टर गोविंदा की तबीयत, मुंबई लौटे
Vivo X200 Series India: Everything We Know About the Most Anticipated Smartphones
असम में पोस्टमार्टम के बाद 'उग्रवादियों' के शवों को हवाई मार्ग से लाया गया मणिपुर
17 नवम्बर रविवार से बदल रहा है इन राशियों का भाग्य
बंगाल : हवाला घोटाले में गिरफ्तार बांग्लादेशियों के बैंक खातों की जांच कर रहा ईडी