Top News
Next Story
NewsPoint

वंचित दाे लाख प्रार्थियों को जल्द मिलेंगे प्लाट: नायब सैनी

Send Push

चुनाव में जीत के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह गांवों का दौरा कर ग्रामीणों को दे रहे हैं धन्यवाद

चुनावी वायदे के अनुसार प्रदेश की महिलाओं को जल्द मिलेगी 2100-2100 रुपये की सौगात

चंडीगढ़, 6 नवंबर . हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवासीय भूमि से वंचित दो लाख पात्र प्रार्थियों को एक सौ-एक सौ वर्गगज के प्लॉट की सौगात देगी. इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं. इस योजना में राज्य के पांच लाख लोगों ने प्लॉट के लिए आवेदन किया था. इन सभी योग्य लाभार्थियों को अलग-अलग चरणों में प्लॉट दिए जाएंगे.

मुख्यमंत्री सैनी बुधवार को भाजपा की सरकार बनने के बाद धन्यवाद देने के लिए सभाओं की श्रृंखला के तहत जिला कुरुक्षेत्र के लाडवा विधानसभा क्षेत्र में गांव उमरी, मथाना, दबखेडा, वडैचपुर और छलौंदी में बोल रहे थे. सभी गांवों में मुख्यमंत्री के आगमन पर ग्रामीणों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. अनेक स्थानों पर मुख्यमंत्री को सम्मानसूचक पगड़ी पहनाकर तथा फूल मालाओं से उनका अभिनंदन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत उमरी, मथाना, दबखेडा, वडैचपुर और छलौंदी के ग्रामीणों की सभी मांगों को पूरा किया और गांव मथाना, दबखेडा, वडैचपुर और छलौंदी को 21-21 लाख रुपये की अनुदान राशि देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं को 2100 रुपये की राशि देने के अपने चुनावी वायदे को पूरा करने की दिशा में काम करते हुए अधिकारियों को व्यवस्था बनाने के आदेश दिए गए हैं और शीघ्र ही प्रदेश की महिलाओं को यह सौगात दी जाएगी. इस धन्यवादी दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने गांव दबखेडा में बड़े सामुदायिक केन्द्र की सौगात देने के साथ-साथ पिछड़ा वर्ग चौपाल के नवीनीकरण की भी मंजूरी दी. मुख्यमंत्री ने ग्रामवासियों को हाथ जोड़कर प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लाडवा विधानसभा के साथ-साथ प्रदेश में तेज गति के साथ विकास कार्य किए जाएंगे और प्रदेश में सभी सड़कों के नवीनीकरण और मरम्मत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी के लिए संबंधित अधिकारियों की जिम्मेवारी तय की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के नागरिकों ने तीसरी बार सरकार बनाकर जो विश्वास और जिम्मेवारी हमें सौंपी है, उस विश्वास को बरकरार रखा जाएगा और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार तीन गुणा ताकत से प्रदेश का विकास करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने समाज के अंतिम व्यक्ति को आयुष्मान, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदान करने सहित किसानों की फसलों को एमएसपी पर खरीदना, किसानों को समय पर मुआवजा देना और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का काम किया है. इसके साथ ही प्रदेश सरकार बनते ही मरीजों को फ्री डायलिसिस की सुविधा दी है.

—————

शर्मा

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now