Top News
Next Story
NewsPoint

इतिहास के पन्नों में 13 नवंबरः पेरिस में सिलसिलेवार बम धमाके में मारे गए थे 130 लोग

Send Push

13 नवंबर 2015 को आतंकियों ने फ्रांस की राजधानी पेरिस को आत्मघाती बम धमाकों से दहला दिया था. इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने शहर के छह प्रमुख ठिकानों पर सिलसिलेवार बम धमाके किए जिसमें 130 लोगों की मौत हो गई जबकि 350 से ज्यादा घायल हो गए. आतंकियों ने बार, रेस्टोरेंट, स्टेडियम, कंसर्ट हॉल पर ऐसे हमले किए. पहला हमला रात 9 बजकर 20 मिनट पर एक फुटबॉल स्टेडियम के बाहर हुआ था. जिस समय हमला हुआ उस समय स्टेडियम में जर्मनी-फ्रांस के बीच मैच चल रहा था और वहां तत्कालीन राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद भी मौजूद थे. सबसे खतरनाक हमला बेटेकलां कंसर्ट हॉल में हुआ था. 1500 सीटों वाला ये कंसर्ट हॉल पूरा भरा हुआ था. तभी तीन आतंकी अंदर घुस आए और ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं. सबसे ज्यादा 89 लोगों की मौत यहीं हुई थीं. इन हमलों की एक वजह उसी वर्ष जनवरी में चार्ली हेब्दो मैग्जीन में छपे विवादित कार्टून को भी माना गया था.

अन्य अहम घटनाएंः

1898- काली पूजा के अवसर पर पूज्य माता शारदा देवी ने निवेदिता के विद्यालय का उद्घाटन किया.

1918- ऑस्ट्रिया गणराज्य बना.

1950- तिब्बत ने चीनी आक्रमण के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में अपील की.

1968- पाकिस्तान में जुल्फिकार अली भुट्टो को गिरफ्तार किया गया.

1971- नासा द्वारा भेजा गया यान मरीनर 9 मंगल ग्रह की कक्षा में पहुँचा.

1975- विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एशिया के चेचक मुक्त होने की घोषणा की.

1985- पूर्वी कोलंबिया में ज्वालामुखी फटने के कारण करीब 23,000 लोग मारे गए.

1997- सुरक्षा परिषद् ने इराक पर यात्रा प्रतिबंध लगाया.

1998- चीन के विरोध के बावजूद दलाई लामा और अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने मुलाकात की.

2004- अमेरिकी राष्ट्रपति बुश ने फ़िलिस्तीनी राष्ट्र के निर्माण के लिए चार साल का समय निर्धारित किया.

2005- दक्षेस का 14वाँ शिखर सम्मेलन भारत में करने का निर्णय.

2007- कॉमनवेल्थ ने देश में आपातकाल हटाने के लिए पाकिस्तान को 10 दिनों का समय दिया.

2008- असम गण परिषद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल हुई.

2015- फ्रांस की राजधानी पेरिस में इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने 6 जगहों पर हमले किए,जिसमें 130 लोगों की जान चली गई.

जन्म

1968- जूही चावला- हिन्दी फ़िल्म अभिनेत्री.

1967- मीनाक्षी शेषाद्रि- भारतीय अभिनेत्री.

1945- प्रियरंजन दासमुंशी- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व ऑल इंडिया फ़ुटबॉल फ़ेडरेशन के अध्यक्ष.

1917- मुक्तिबोध गजानन माधव- प्रसिद्ध प्रगतिशील कवि.

1917- वसंतदादा पाटिल- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनीतिज्ञों में से एक थे.

1892- राय कृष्णदास- कहानीकार, गद्यगीत लेखक.

1873- मुकुन्द रामाराव जयकर- प्रसिद्ध शिक्षाशास्त्री, समाजसेवक, न्यायाधीश, विधि विशारद.

1780- महाराजा रणजीत सिंह- पंजाब के शासक.

निधन

2010- डी.वी.एस.राजू – भारतीय फिल्म निर्माता थे.

1962- गुलाम याज़दानी – भारतीय पुरातत्त्व वैज्ञानिक थे.

—————

पाश

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now