मुंबई, 05 नवंबर . भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र में पॉडकास्ट से प्रचार करेगी. साथ ही विभिन्न गणमान्य लोगों का साक्षात्कर करते हुए विकास कार्यों का जायजा भी लेगी. यह जानकारी वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व सांसद डॉ. विनय सहबुद्दे ने मंगलवार को दी.
डॉ. विनय सहस्रबुद्धे ने मुंबई में पत्रकारों को बताया कि भाजपा नेता पॉडकास्ट के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों से साक्षात्कार के माध्यम से संवाद करेंगे. देश में पिछले साढ़े दस वर्षों में और राज्य में पिछले साढ़े सात वर्षों में किए गए विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और भविष्य में क्या किया जा सकता है, इसकी समीक्षा करेंगे. इस पॉडकास्ट मे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, दलित इंडस्ट्रियल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष डॉ. मिलिंद कांबले ऐसे गणमान्य व्यक्तियों से बात की गई है. हरियाणा में सफलता के बाद भाजपा महाराष्ट्र में पूरे आत्मविश्वास के साथ चुनाव का सामना कर रही है. भाजपा को छोडक़र देश में कोई ऐसी पार्टी नहीं है जो कहती हो कि हमने जो काम किया है, उसके आधार पर वोट करें. बूथ स्तर से लेकर भाजपा संगठन, घर-घर तक भाजपा कार्यकर्ताओं का संपर्क, मतदाताओं से समन्वय के साथ-साथ सोशल मीडिया और नए नए मीडिया का उपयोग किया जा रहा है. इस पॉडकास्ट में वरिष्ठ सरकारी वकील और कानूनी विशेषज्ञ एड. उज्जवल निकम भी शामिल हैं.
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये, भाजपा प्रदेश मीडिया विभाग प्रमुख नवनाथ बन, प्रवक्ता ओमप्रकाश चौहान, किरीट भंसाली मौजूद थे.
यादव
You may also like
गुजरात : बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरा, दो मजदूरों की मौत
बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा का निधन, एम्स में चल रहा था इलाज
12 से 15 दिसम्बर को उत्तराखण्ड में आयोजित होगी 10वीं वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस एण्ड अरोग्य एक्सपो
जेपीसी की बैठक में दाऊदी बोहरा समुदाय ने की खुद को वक्फ बोर्ड के दायरे से बाहर रखने की मांग
मदरसों ने आईएएस, आईपीएस अधिकारी दिए हैं... संसद में मुस्लिम संगठन ने क्या-क्या पेश की दलीलें