लखनऊ, 7 नवंबर . राजधानी लखनऊ स्थित डा.भीमराव आम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय में शिक्षाशास्त्र विभाग के प्रोफेसर राजशरण शाही तीसरी बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. वहीं राष्ट्रीय महामंत्री के रूप में इंदौर के डा. वीरेन्द्र सिंह सोलंकी निर्वाचित हुए हैं.
एबीवीपी के मुंबई स्थित केंद्रीय कार्यालय में गुरुवार को बैठक के बाद इसकी घोषणा की गयी.
उल्लेखनीय है कि एबीवीपी का 70वां राष्ट्रीय अधिवेशन 22 से 24 नवंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित है. अधिवेशन स्थल का भूमिपूजन 08 नवंबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गोरक्ष प्रान्त के प्रान्त प्रचारक रमेश करेंगे. राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले अध्यक्ष व महामंत्री के निर्वाचन की परम्परा है. प्रो शाही लगातार तीसरी बार अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं. प्रो. शाही विद्यार्थी जीवन से ही एबीवीपी से जुड़े हैं. वे गोरखपुर महानगर अध्यक्ष से लेकर गोरखपुर के प्रान्तीय अध्यक्ष रह चुके हैं. उनके पुन: निर्वाचन पर एबीवीपी के क्षेत्र संगठन मंत्री घनश्याम शाही, गोरखपुर के प्रान्त संगठन मंत्री बाबा हरदेव, काशी के प्रान्त संगठन मंत्री अभिलाष, अवध के प्रान्त संगठन मंत्री अंशुल व ब्रज के संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव ने शुभकामनाएं दी हैं.
—————
/ बृजनंदन
You may also like
इजरायल को मिलेंगे 25 'एफ-15' फाइटर जेट, अमेरिका के साथ 5.2 अरब डॉलर की डील फाइनल
बिहार में महापर्व छठ पर दिखी सूर्योपासना की अनूठी छटा
कनाडा की नई करतूत... जयशंकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बैन किया ऑस्ट्रेलियाई चैनल तो MEA ने उठाए सवाल
हॉकी: बिहार महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के लिए जापान, चीन राजगीर पहुंचे
जेट एयरवेज का सफर समाप्त, 1.48 लाख रिटेल निवेशकों के पैसे अटके