Top News
Next Story
NewsPoint

हिसार : दुष्प्रचार छोड़कर जनादेश को पचाना सीखें कांग्रेस : मोहनलाल बड़ौली

Send Push

खाद व एमएसपी पर कांग्रेस कर रही दुष्प्रचार, चुनाव में जनता ने दिया करारा जवाब

हिसार, 17 नवंबर . भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कांग्रेस पर दुष्प्रचार करने व किसान सहित जनता के हर वर्ग को भ्रमित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव के समय में भी ऐसा ही किया था, जिसका जनता ने जवाब दे दिया है, अब भी यदि कांग्रेस नहीं संभली तो इसका वजूद भी नहीं बचेगा.

मोहनलाल बड़ौली रविवार को लोक निर्माण विश्राम गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि हरियाणा में किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है और अधिकारी अपनी निगरानी में किसानों को खाद दे रहे हैं ताकि कहीं पर कोई अनियमितता न हो. यही नहीं, किसानों की धान व अन्य फसलें एमएसपी पर खरीदी जा रही है. कांग्रेस केवल यही दुष्प्रचार कर रही है कि किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद व एमएसपी नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि किसान सहित हर वर्ग भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से संतुष्ट है और यही कारण है कि जनता ने तीसरी बार भाजपा को सत्ता सौंपी है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सरकार बनाना जनता के हाथ में होता है और जनता ने भाजपा को अपना जनादेश दिया है, जिसे कांग्रेस को समझना चाहिए और पचाना भी चाहिए.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तेज गति से हर वर्ग के हित में काम कर रहे हैं. पहले जब उन्हें 56 दिन का समय मिला तो उस दौरान उन्होंने 126 बड़े फैसले लेकर कीर्तिमान बनाया, जिसका फायदा विधानसभा चुनाव में भी मिला. अब मुख्यमंत्री ने पार्टी के विधायकों व चुनाव लड़ने वाले प्रतिनिधियों को 100 दिन का टारगेट दिया है, जिसमें हमें जनकल्याण की योजनाएं आम जनता तक पहुंचाने के साथ-साथ बहुत कुछ अच्छा करके दिखाना है.

राज्य के कई निगमों के चुनावों बारे पूछे जाने पर उन्होेंने कहा कि चुनाव में पार्टी निगम, पालिका व परिषद के अनुसार अपनी बात जनता तक लेकर जाएगी और मजबूती से चुनाव लड़ेगी.

राज्यसभा की खाली हुई सीट बारे पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान इस पर विचार कर रहा है हाईकमान ही इस बारे में अपना फैसला करेगा.

पत्रकार वार्ता में जिला अध्यक्ष अशोक सैनी, प्रवास प्रमुख अशोक गुर्जर, पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, विधायक विनोद भ्याना, रणधीर पनिहार, जिला परिषद चेयरमैन सोनू डाटा, प्रदेश सह मीडिया प्रमुख संदीप आजाद व जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

/ राजेश्वर

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now