Top News
Next Story
NewsPoint

ग्वालियरः आधी रात को सिविल अस्पताल हजीरा का निरीक्षण करने पहुंचे ऊर्जा मंत्री तोमर

Send Push

– तानसेन रोड क्षेत्र के निर्माण कार्य भी देखे

ग्वालियर, 13 नवंबर . सिविल अस्पताल हजीरा में भर्ती मरीज व उनके परिजन आधी रात को अपने बीच ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को पाकर आश्चर्यचकित हुए बिना नहीं रह सके. मंत्री तोमर ने मरीजों के हालचाल जाने और कहा कि सरकार आप सबको बेहतर से बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये कटिबद्ध है. यह सुनकर सभी भाव विभोर हो गए. मंगलवार की मध्य रात्रि को दिल्ली से ग्वालियर लौटेने के बाद ऊर्जा मंत्री तोमर अपने घर पहुंचने के बजाय हजीरा तक निर्माणाधीन सड़क निर्माण कार्य देखा और आधी रात को ही सिविल अस्पताल हजीरा का निरीक्षण करने पहुँच गए.

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने न केवल निर्माण कार्य देखे, बल्कि अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए. इस मौके पर ऊर्जा मंत्री ने बताया कि इस सड़क का निर्माण पूरा होने के बाद मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव और केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में लोकार्पण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सड़क के निर्माण कार्य की रफ्तार में कमी नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि ग्वालियर बदल रहा है, इसका प्रमाण द्रुतगति से चल रहे विकास कार्य हैं.

सिविल अस्पताल के बच्चों के वार्ड में भी पहुँचे

ऊर्जा मंत्री तोमर ने सिविल अस्पताल के निरीक्षण के दौरान बच्चों का वार्ड भी देखा. साथ ही माता बहनों से चर्चा कर बच्चों के इलाज के लिए मिल रहीं स्वास्थ्य सेवाओं व सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होंने अस्पताल की साफ सफाई के बारे में पूछा. इस दौरान अस्पताल में मौजूद मरीजों के परिजनों ने ऊर्जा मंत्री को सिविल अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैय्या कराने के लिए धन्यवाद दिया. वही एक परिजन का कहना था कि उनके बच्चे को नियमित रूप से सुबह नाश्ता मिल रहा है. इस दौरान उनकी निगाह अस्पताल में लगी शिकायत पेटी पर भी गई, जिसे ऊर्जा मंत्री ने दुरुस्त करने के निर्देश दिए. ऊर्जा मंत्री ने बच्चों से दुलारपूर्वक बातचीत की, वही वयस्क मरीजों से इलाज और अस्पताल की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.

तोमर

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now