गुरुग्राम, 6 नवंबर . पूर्वांचल के सबसे बड़े पर्व छठ मनाने के लिए स्थायी व पक्के घाट बनाने की मांग उठी है. संस्कृति के सारथी संस्था के अध्यक्ष राम बहादुर सिंह ने कहा है कि गुरुग्राम में लाखों लोग पूर्वांचल के हैं. उनके लिए सरकारी स्तर पर यह सुविधा दी जानी चाहिए.
राम बहादुर सिंह ने कहा कि पूर्वांचल के लाखों लोग यहां रहते हैं. गुरुग्राम के विकास में अहम योगदान देते हैं. यहां के मतदाता भी हैं. सरकार को भी पूर्वांचल के लोगों की भावनाओं का ख्याल रखना चाहिए. पूर्वांचल का छठ ही सबसे बड़ा पर्व है. इस पर्व पर हर साल लोग पार्कों व अन्य स्थानों पर कच्चे घाट बनाते हैं. इस दौरान उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि यह पर्व बिना घाट के पूर्ण नहीं हो सकता.
हर साल पर्व मनाने के दौरान जगह-जगह पर गड्ढे बनाकर उन्हें घाट का रूप दिया जाता है. राम बहादुर सिंह ने सरकार से मांग की है कि पूर्वांचल के लोगों को छठ महापर्व के लिए पक्के घाट की सुविधा दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि पहले शीतला माता मंदिर परिसर में पक्के घाट में छठ पर्व मनाया जाता था. मंदिर निर्माण के चलते उसे भी खत्म कर दिया गया है. ऐसे में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार पक्के घाट बनाकर पूर्वांचल के लोगों को सुविधा दे, ताकि वे अपने पर्व को बेहतरी से मना सकें.
हरियाणा
You may also like
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने प्रस्ताव में क्यों नहीं की आर्टिकल 370 को निरस्त करने की निंदा? : महबूबा मुफ्ती
केएल राहुल, ध्रुव जुरेल दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम में शामिल
हरिद्वार में साधु-संतों ने मनाया डोनाल्ड ट्रंप की जीत का जश्न
छत्तीसगढ़ के कवर्धा में पीएम उज्जवला और आवास योजना से आसान होती लोगों की जिंदगी
केदारनाथ यात्रा की जिम्मेदारी निभाने के बाद स्वच्छता अभियान में जुटा प्रशासन