Top News
Next Story
NewsPoint

देश को हर प्रकार के सामर्थ्य में नंबर वन बनाना है : भागवत

Send Push

image

गुरुग्राम, 15 नवंबर . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डाॅ. मोहन भागवत ने शुक्रवार को कहा कि जितना ज्ञान हम कमा सकते हैं, कमाना चाहिए. सीखते रहना ही जीवन है और सीखते-सीखते बुद्ध बन जाना है. शोध के लिए उत्तम प्रकार की जानकारी होनी चाहिए और हमारे देश में सभी तरह के उत्तम मॉडल विद्यमान हैं. हमारे युवाओं में पुरानी पीढ़ी से अधिक क्षमता है. भारत को सब प्रकार के सामर्थ्य में नंबर वन बनाना है और विश्व में अपना प्रतिमान स्थापित करना है.

डाॅ. भागवत गुरुग्राम स्थित एसजीटी यूनिवर्सिटी में विजन फॉर विकसित भारत के विषय पर तीन दिवसीय अखिल भारतीय शोधार्थी सम्मेलन के पहले दिन प्रथम सत्र को संबोधित कर रहे थे. सम्मेलन को इसरो के चेयरमैन डाॅ. एस सोमनाथ और नाेबेल शांति पुरस्कार विजेता डाॅ. कैलाश सत्यार्थी ने भी संबोधित किया.

संघ प्रमुख भागवत ने कहा कि शोधार्थियों को सचेत करते हुए उन्होंने कहा कि हमें नकल नहीं करनी है, कार्बन कॉपी नहीं चलेगी. विश्व को रास्ता बताने वाले भारत को अपने परिश्रम से खड़ा करना होगा. पिछले 2000 वर्षों से विकास के अनेक प्रयोग हुए लेकिन ये प्रयोग दुनिया पर हावी होते चले गए. विकास हुआ तो पर्यावरण की समस्या खड़ी हो गयी. अब दुनिया भारत की तरफ देख रही है कि भारत ही कोई रास्ता निकालेगा.

डाॅ. भागवत ने कहा कि 16वीं सदी तक भारत सभी क्षेत्रों में दुनिया का अग्रणी था. दस हजार सालों से हम खेती करते आ रहे हैं. हमारे यहां जमीन कभी उसर नहीं हुई लेकिन दुनिया में अधूरापन था और गड़बड़ होती चली गयी. हमारे यहां विकास समग्रता से देखा जाता है, जबकि दुनिया के देशों में लोगों को शरीर व मन का विकास चाहिए. अब लोगों को वह सुख चाहिए जो कभी फीका ना पड़े और इसी सुख के कारण परेशानियां खड़ी होती चली गईं.

उन्होंने कहा कि हमें अच्छे विचारों को ग्रहण करना चाहिए लेकिन अंधानुकरण नहीं करना चाहिए. बिना शिक्षा के विकास संभव नहीं लेकिन शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जिसमें अपनी दृष्टि हो और शिक्षा उपयोगी हो. करणीय बातें सपने देखने से नहीं आती बल्कि करने से आती है. युवकों की सोच नई होती है, किसी प्रकार का बंधन नहीं रहता. युवकों को अच्छा वातावरण मिलना चाहिए. अच्छे इनोवेशन की कद्र होनी चाहिए. विद्यापीठों को भी संसाधनों की उपेक्षा नहीं करनी चाहिए और हर संसाधन शोधार्थियों को मुहैया कराना चाहिए. नए-नए शोध को प्रोत्साहन देना भी विद्यापीठों को कर्तव्य है.

डाॅ. भागवत ने कहा कि आजकल शिक्षा का सारा उद्देश्य पेट भरना रह गया है लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए, यह कुरीति है. सम्मेलन में डाॅ. भागवत ने शोधार्थियों को आध्यात्म और धर्म से जुड़े अनेक पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी और अपने शोध को मानवता के लिए उपयोगी बनाने की बात कही.

———–

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now