लातेहार, 2 नवंबर .असम के मुख्यमंत्री हिमंत विस्वा सरमा शनिवार को लातेहार जिले के मनिका विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मनिका हाई स्कूल के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया.
उन्होंने कहा कि झारखंड में वर्तमान में घुसपैठियों की सरकार चल रही है. झारखंड में बांग्लादेश से आए लोग झारखंडियों के हक और अधिकार को लूट रहे हैं.यहां के अस्मिता को भी लूट रहे हैं.परंतु हेमंत सोरेन की सरकार घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही झारखंड को घुसपैठियों से मुक्त किया जाएगा. झारखंड में घुसपैठियों के द्वारा यदि आदिवासी महिलाओं से विवाह किया जाएगा ,तो उनके बच्चों को आदिवासियों का दर्जा नहीं दिया जाएगा.
उन्होंने हेमंत सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आज झारखंड में माफिया राज चल रहा है .उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनते ही माफिया राज खत्म किया जाएगा.उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने पिताजी की कसम खाकर जो घोषणा किया था ,उनमें से एक भी घोषणा पूरा नहीं किया, उनको भी अपमानित करने का काम किया. उन्होंने कहा कि यह चुनाव सनातन की रक्षा और झारखंड की सुरक्षा का चुनाव है. एक तरफ घुसपैठियों को संरक्षण देने वाली हेमंत सोरेन की टीम है और दूसरी तरफ झारखंड को बनाने वाली एनडीए की टीम है. यदि भाजपा जीतती है तो यह सनातन और झारखंड की जीत होगी. यदि भाजपा हारती है तो यह सनातन और झारखंड की हार होगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनने पर बुजुर्गों को ₹3000 प्रति माह पेंशन दिया जाएगा. वहीं बहनों को ₹2100 प्रति माह दी जाएगी. युवाओं को भी ₹2000 प्रतिमाह दिया जाएगा.मौके पर भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय ने भी संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में लुटेरों की सरकार चल रही है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में हेमंत सरकार को उखाड़ फेंका जाएगा. कार्यक्रम में मनिका विधानसभा प्रत्याशी हरिकृष्ण सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह समेत लोगों ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री बंसी यादव ने किया.
—————
/ राजीव कुमार
You may also like
Rashifal : इन राशियों की चमकेगी किस्मत, मिलेगा किसी का प्यार
Gujrati girl New sexy video: सोफिया अंसारी का सेक्सी वीडियो आया सामने, देखकर मदहोश हुए फैंस
'लिस्ट में रहता तो अच्छा लगता', वेंकटेश अय्यर का KKR में रिटेन ना होने पर छलका दर्द
राजस्थान के भीलवाड़ा में गजब कांड! साफ सफाई के चक्कर में कचरा गाड़ी में फेंका लाखों का सोना, फिर...
प्रेम प्रसंग में कुलदीप की हुई थी हत्या, हत्यारोपित गिरफ्तार