रुद्रप्रयाग, 17 नवंबर . भाजपा के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने केन्द्र और राज्य की तरह केदारनाथ विधानसभा में इस बार भी कमल खिलने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि केदारघाटी में हुए विकास से जनता में भाजपा के प्रति विश्वास बना हुआ है. कांग्रेस के झूठ को जनता इस बार भी नकारेगी.
पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान को धार देने पहुंचे कैबिनेट मंत्री रावत ने कहा कि केदारघाटी में चारों ओर दिख रहे विकास कार्य को लेकर जनता में उत्साह है. सरकार साल दर साल, शानदार प्रबन्धन से सफल और सुरक्षित यात्रा ने स्थानीय कारोबारियों और युवाओं को आर्थिक दृष्टि से लगातार मजबूत करने का काम किया है. जनता, झूठ, भ्रम एवं अफवाह फैलाने की नकारात्मक राजनीति करने वाली कांग्रेस को अच्छी तरह पहचान चुकी है.
इसलिए वह केदारघाटी को विकास की नीति पर आगे बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य की तरह, विधानसभा उपचुनाव में भी भाजपा उम्मीदवार को जनता जीत दिलाएगी.
सुरक्षित यात्रा को कांग्रेस नहीं कर पा रही हजम : मनवीर चौहान
वहीं प्रदेश मीडिया प्रभारी चौहान ने कांग्रेस पर हमला करते तीर्थयात्रियों की संख्या को लेकर फिर से झूठ फैलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि वर्तमान सीजन विगत वर्ष के मुकाबले 56 दिन कम रही है. कम यात्रा के बावजूद रिकॉर्ड 16.5 लाख भक्तों का पहुंचना उन्हें हजम नही हो रहा है.
उन्होंने कहा कि मुहूर्त अनुसार, धामों के कपाट देर से खुले और जल्दी बंद हुए, वहीं केदारधाम समेत अन्य धामों में भी आपदा ने यात्रा प्रभावित की. बावजूद इसके रिकॉर्ड 16.5 लाख तीर्थयात्री पहुंचे. जो अब तक का सर्वाधिक प्रतिदिन औसत है. लेकिन कांग्रेस नेताओं को शानदार, सफल और सुरक्षित यात्रा से लोगों के चेहरे पर आई मुस्कान हजम नही हो रही है.
उन्होंने कहा कि राजनैतिक लाभ के लिए कांग्रेस अपनी झूठ, भ्रम और अफवाह की रणनीति को वह उपचुनाव में भी आगे बढ़ा रही है और यात्रियों की संख्या को लेकर बेबुनियाद आरोप लगा रही है. लिहाजा केदारनाथ की जनता उन्हें चुनाव में अवश्य सबक सिखाने जा रही है.
/ बिपिन
You may also like
हार के डर से उपचुनाव की तारीखें बदलीं गईं : अखिलेश यादव
सीजीटीएन सर्वेक्षण : 'ग्लोबल साउथ' के लिए रीढ़ की भूमिका निभा रहा चीन
कांग्रेस की ओर से आपदा का मुद्दा उठाना दुर्भाग्यपूर्ण, केदारनाथ में खिलेगा कमल : दुष्यंत गौतम
Truth Triumphs: PM Modi Lauds Film 'The Sabarmati Report' for Exposing False Narratives
भारत के ये 5 आश्रम है बिल्कुल फ्री, खाना-पीना और ठहरने के लिए नहीं देना पड़ता है एक भी पैसा, देखें उसकी सूची.