Top News
Next Story
NewsPoint

घोटालेबाज हेमंत सरकार को हटाकर डबल इंजन की सरकार बनाएं: जेपी नड्डा

Send Push

पलामू, 9 नवंबर . भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि झारखंड संस्कृति और समर्पण की भूमि है. यहां के जनजाति समूह के वीरों ने संस्कृति और सम्मान के लिये बलिदान दिया है. इतिहास गवाह है कि इस धरती ने अन्याय के खिलाफ हमेशा लड़ाई लड़ी है. आगे भी यह धरती इतिहास रचेगी और निकम्मी हेमंत सरकार को सता से उखाड़ फेंकेगी. घोटालेबाज हेमंत सरकार को हटाकर डबल इंजन की सरकार बनायें, ताकि देश के साथ झारखंड को भी विकसित किया जा सके.

नड्डा शनिवार को पलामू जिले के विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की आयोजित विजय संकल्प सभा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद बेल पर हैं और उनके कुछ मंत्री जेल में हैं. इस सरकार ने वोट की खातिर बांग्लादेशी घुसपैठियों को शरण दी है. भाजपा की सरकार बनते ही उन्हें चुन-चुनकर खदेड़ा जायेगा. नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार विकसित भारत के सपने को पूरा कर रही है. देश के सभी लोगों को विकास से सीधा जोड़ रही है. भाजपा झारखंड के लोगों को विकास से जोड़ना चाहती है. इसके लिये सबों को कमल के निशान पर बटन दबाना होगा.

नड्डा ने कहा कि आपका सही जगह बटन दबा तो राज्य का विकास होगा और गलत जगह बटन दबा तो विनाश होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने विश्रामपुर में 123 करोड़ की लागत से पेयजलापूर्ति योजना स्वीकृत दी थी लेकिन हेमंत सरकार ने पांच साल तक उसे रोक कर रखा. सिर्फ इसलिए कि इस योजना का नाम अटल जी के नाम पर था.

नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार ने भारत की छवि विश्व में बदली है. हर देश के शासनाध्यक्ष और राष्ट्राध्यक्ष प्रधानमंत्री मोदी को अपना दोस्त बोलते हैं. विश्व में शांति स्थापना के लिये लोग मोदी से अपील करते हैं. भारत के इस बदलती तस्वीर देशवासियों को गौरवान्वित करती है. उन्होंने कहा कि देश के 80 करोड़ लोगों के लिये कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, देश के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर हो गये हैं. दस करोड़ से ज्यादा बहनों को गैस सिलेंडर देकर धुंआ से मुक्ति दिलाया, ग्यारह हजार करोड़ लोगों को शौचालय दिया. प्रधानमंत्री मोदी को झारखंड से ज्यादा लगाव है इसलिये उन्होंने लगभग अधिकांश कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत झारखंड से की है. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी निवर्तमान विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी की तारीफ करते हुये उनके लिये मतदान करने की अपील की.

—————

/ दिलीप कुमार

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now