– पंचचौकी महाआरती को लेकर जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, पत्रकारगण, श्रद्धालु और नागरिकों में दिखा अपार उत्साह
मंडला, 12 नवंबर . लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके, सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते और कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने मंगलवार देर शाम माँ नर्मदा नदी के माहिष्मती घाट पर देवउठनी एकादशी के शुभ अवसर पर संध्याकालीन पंचचौकी महाआरती का शुभारंभ किया. पंचचौकी महाआरती का आयोजन माहिष्मती घाट के अमृता चौक, रेवा चौक, नर्मदा चौक, संकरी चौक और मेकलसुता चौक में संपन्न हुआ.
पंचचौकी महाआरती के आयोजन के पूर्व योजना भवन से चुनरी यात्रा निकाली गई. पंचचौकी महाआरती को लेकर मंडला जिलेवासियों में भारी उत्साह और उल्लास देखने को मिला. पंचचौकी महाआरती में सेवाभाव और समर्पण के साथ जिले के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, धर्मप्रेमी, व्यापारीगण, श्रद्धालु, पत्रकार, बूढ़े, बच्चे, युवा, महिलाएं और नागरिकगण शामिल हुए.
माहिष्मती घाट और शहर के मुख्य सड़क मार्गों और चौराहों पर छात्राओं और शिक्षिकाओं ने रंगोली के माध्यम से अपनी-अपनी कला को प्रदर्शित किया. इस अवसर पर माहिष्मती घाट, बैगा-बैगी चौक, नेहरू स्मारक, जिला न्यायालय से लेकर माहिष्मती घाट तक रंगोली बनाई गई. माहिष्मती घाट से लेकर मंडला जिले के प्रमुख मार्गों को सजाया गया.
मंत्री संपतिया उइके ने पंचचौकी महाआरती में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं से कहा कि मां नर्मदा नदी के घाटों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए. पंचचौकी महाआरती में प्रतिदिन अनिवार्य रूप से शामिल हों. नर्मदा नदी में साबुन से स्नान न करें और गंदे कपड़े न धोएं. नर्मदा नदी में पूजन सामग्री या अन्य सामग्रियों का विसर्जन न करें. जिससे नर्मदा नदी का जल साफ व स्वच्छ होकर प्रवाहित होता रहे. कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने इस अवसर पर मंत्री श्रीमती संपतिया उइके और सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते को माँ नर्मदा जी की छायाचित्र भेंट की.
माहिष्मती घाट में आयोजित पंचचौकी महाआरती के आयोजन के अवसर पर ग्यारह सौ दीपों का दान कर नर्मदा नदी में प्रवाहित किया गया. जिससे नर्मदा नदी का जल दीपों से पूरी तरह से झिलमिला उठा. इस अवसर पर नर्मदा नदी को चुनरी ओढ़ाई गई और दुग्ध पान कराया गया. नर्मदा अष्टक गान ’पदीय पाद पंकजम नमामि देवी नर्मदे’ नर्मदा जी की पंचचौकी महाआरती उतारी गई, इसके बाद ’ऊँ जय जगदा नंदी’ आरती गाया गया. जमकर आतिशबाजी की गई. आतिशबाजी से पूरा वातावरण झिलमिला उठा. जय नर्मदे, जय राधेकृष्णा और जय-जयकार किया गया.
आरती समापन के बाद कार्यक्रम स्थल में सभी श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया गया. आयोजित कार्यक्रम में मां नर्मदा नदी की जीवनगाथा पर आधारित लेजर शो का आयोजन किया गया, जिसे उपस्थित समुदाय ने देखा.
कार्यक्रम में कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने देवउठनी एकादशी का पूजन किया. मंत्री संपतिया उइके ने इस अवसर पर माहिष्मती घाट के नामकरण का लोकार्पण किया. पंचचौकी महाआरती में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, जनपद पंचायत मंडला अध्यक्ष सोनू भलावी, नगरपालिका उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा, जिला पंचायत सदस्य सभापति (संचार एवं संकर्म) शैलेष मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, सहायक कलेक्टर आकिप खान, संयुक्त कलेक्टर अरविंद कुमार सिंह, एसडीएम सोनाली देव, एसडीएम सीएल वर्मा, एसडीएम सोनल सिडाम, डिप्टी कलेक्टर क्षमा सराफ, मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजानंद नाफड़े सहित अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, व्यापारीगण, धर्मप्रेमी, पत्रकारगण, श्रद्धालु और जिले के गणमान्य नागरिक साक्षी बने.
मंत्री संपतिया उइके ने माहिष्मती घाट के नामकरण का लोकार्पण किया
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने मंगलवार देर शाम को नर्मदा नदी के माहिष्मती घाट के नामकरण का लोकार्पण किया. नर्मदा नदी का रपटाघाट अब माहिष्मती घाट के नाम से जाना जाएगा. उन्होंने माहिष्मती घाट जिलेवासियों को समर्पित करते हुए उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी.
तोमर
You may also like
Jharkhand Election: पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान आज, एनडीए और इंडिया ब्लॉक के बीच कांटे की टक्कर, चंपई समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
धोखेबाज छगन भुजबल को हराओ- येवला में लोगों से माफी मांगते हुए भावुक दिखे शरद पवार
मप्रः 68वीं राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता 16 नवम्बर से 20 नवम्बर तक गाडरवारा में
मंडलाः माहिष्मती घाट पर पंचचौकी महाआरती का भव्य शुभारंभ
Sikar आयुर्वेद कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम शुरू