झांसी, 16 नवंबर . उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में देररात करीब 10 बजकर 45 मिनट पर नवजात शिशु गहन चिकित्सा केंद्र शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. इस हादसे में केंद्र में भर्ती 10 बच्चों की मौत हो गई. 37 बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया. घटना की जांच मंडलायुक्त और डीआईजी के नेतृत्व में की जा रही है. 12 घंटे में इसकी रिपोर्ट सौंपने के निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए हैं.
मेडिकल कॉलेज पहुंचे जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया उपस्थित मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों के अनुसार 10 बच्चों की मौत की पुष्टि हुई है. नवजात शिशु गहन चिकित्सा केंद्र में कुल 54 बच्चे भर्ती थे. आग संभवतः शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. जो बच्चे अंदर की ओर भर्ती थे उन्हें बचाने में कठिनाई हुई. बाहर की ओर भर्ती बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया.
उन्होंने बताया कि घटना की जांच मंडलायुक्त विमल दुबे और डीआइजी कलानिधि नैथानी के नेतृत्व में गठित टीम कर रही है. इसकी रिपोर्ट 12 घंटे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपी जाएगी. डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे ने बताया कि आग अंदर वाले हिस्से में लगी. अधिकांश बच्चों को बचा लिया गया है. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के भी मेडिकल कालेज आने की बात कही जा रही है.
/ महेश पटैरिया
You may also like
OnePlus 13 and OnePlus 13R: Colours, Storage Options Leaked Ahead of Global Launch
झांसी मेडिकल कॉलेज: 20 नवजात को सुरक्षित बचाने का दावा करने वाले चश्मदीद ने क्या बताया
दक्षिण अफ्रीका में दो शतक लगाने पर तिलक वर्मा ने कहा-कभी इसकी कल्पना भी नहीं की थी
झांसी मेडिकल कॉलेज के शिशु गहन चिकित्सा केंद्र में आग से 10 नवजात की मौत, मुख्यमंत्री ने 12 घंटे में मांगी जांच रिपोर्ट
रिजर्व बैंक ब्याज दर में कटौती करेगा या नहीं, आ गई Moody की राय, बताया क्या है भारत का मूड