Top News
Next Story
NewsPoint

हरियाणा के खिलाड़ियाें ने बढ़ाया हमेशा तिरंगे का मान : नायब सैनी

Send Push

– मुख्यमंत्री ने यूथ र्व वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप विजेता हेमंत सांगवान को दी शुभकामनाएं

चंडीगढ़, 17 नवंबर . हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अमेरिका के कोलोराडो शहर में आयोजित यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अंडर-19 श्रेणी में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले विजेता हेमंत सांगवान को वर्ष 2028 ओलंपिक की लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

गुरूग्राम के सिविल लाइन्स स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सम्पन्न हुई इस मुलाकात में हेमंत के कोच हितेश देशवाल भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हेमंत सांगवान को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरियाणा में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. हरियाणा में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की नीतियों का आज अन्य राज्य भी अनुसरण कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर किसी भी प्रकार की खेल गतिविधियां हो, उनमें हरियाणा के खिलाड़ियाें का उत्कृष्ट प्रदर्शन हमेशा आकर्षण का मुख्य बिंदु रहता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियाें ने हमेशा तिरंगे का मान रखते हुए देश का मस्तक ऊंचा रखा है. उन्होंने कहा कि वे पूर्ण रूप से आश्वस्त है कि आगामी ओलंपिक खेलों में भी हरियाणा के खिलाड़ी और अधिक मेडल लाकर देश का मान बढ़ाएंगे.

झज्जर के रामनगर निवासी विजेता खिलाड़ी हेमंत सांगवान ने मुख्यमंत्री को यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप की जानकारी देते हुए बताया कि यह चैंपियनशिप 23 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच अमेरिका के शहर कोलोराडो में आयोजित की गई थी. जिसमें देश के 19 खिलाड़ियाें सहित विभिन्न श्रेणी में विश्वभर के खिलाड़ी शामिल हुए थे. उन्होंने बताया कि फाइनल मैच में उनका मुकाबला अमेरिका के खिलाड़ी रिशों सिम्स था, जिसमें उन्होंने सिम्स को 4-1 के अंतर से हराकर अंडर 19 श्रेणी में वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम किया.

—————

शर्मा

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now