धमतर, 15 नवंबर . सिख समाज के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी का प्रकाश पूरब पर्व 15 नवंबर को उत्साह के साथ मनाया गया. इस खास अवसर पर गुरूद्वारे में दिनभर शबद-कीर्तन गूंजता रहा. गुरू का दर्शन-आशीर्वाद पाने लोग गुरूद्वारे पहुंचते रहे.
गुरूसिंग सभा हाल में शुक्रवार सुबह से ही शबद-कीर्तन का दौर शुरू हो गया. सुबह से रागी जत्था के कलाकारों ने गुरु के वचनों का संगीत के माध्यम से वर्णन किया. सुबह से लेकर शाम तक गुरू का आशीर्वाद पाने के लिए लोग गुरूद्वारे में पहुंचते रहे. गुरु ने दिया अंधकार से प्रकाश में जाने का संदेश: रागी जत्था के कलाकारों ने शबद कीर्तन के माध्यम से कहा कि गुरु नानक देव ने आजीवन जरुरतमंदों की सहायता की. गुरु उस दीये के समान है, जो अंधेरे को दूर कर प्रकाश फैलाता है. गुरु के बताए मार्ग पर चलकर हम भी अंधकार से प्रकाश की ओर जा सकते हैं. इसलिए उनके बताए सच्चाई के मार्ग पर चलें. जीवन में हर किसी को जीवन में गुरु की आवश्यकता होती है. गुरु के बताए मार्ग पर चलकर ही किसी का जीवन धन्य हो सकता है. बुराई का रास्ता छोड़कर सच्चाई के मार्ग पर चलें. इसके पूर्व 13 नवंबर को शहर में नगर कीर्तन के साथ आकर्षक शोभायात्रा निकाली गई. समाज के युवाओं ने आकर्षक हैरत अंगेज कार्यक्रम की प्रस्तुति दी.
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाज के अध्यक्ष जगजीवन सिंघ सिध्दू, सचिव जसपाल सिंघ छाबड़ा, मीत प्रधान रजिन्दर सिंघ छाबड़ा, गुरप्रीत सिंघ मान, गुरप्रीत सिंघ गाले, मनदीप सिंघ खनूजा, हरमिंदर सिंघ छाबड़ा, अमरजीत सिंघ खालसा, प्रीतपाल छाबड़ा, सतपाल सिंघ अजमानी, मनदीप ढिल्लन, ममता खालसा, जसविंदर सिंघ बग्गा, संदीप सिंघ तलूजा सहित अन्य उपस्थित थे.
/ रोशन सिन्हा
You may also like
विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन तत्परता से किया जाए : ऊर्जा मंत्री तोमर
देव दीपावली पर्व : काशी में जमी पर उतरे सितारे, साक्षी बनी लाखों आंखें
ऊंची कक्षाओं के बच्चों पर भी पड़ता है प्रदूषण का असर : अजय वीर यादव
बोडो समुदाय की प्रगति और समृद्धि हमारी प्राथमिकता, शांति समझौते के सकारात्मक परिणाम : पीएम मोदी
चौथा टी20 : संजू सैमसन-तिलक वर्मा ने की चौकों-छक्कों की बारिश, भारत ने बनाए 283/1