Top News
Next Story
NewsPoint

मप्र विधानसभा उपचुनावः विजयपुर में 77.76 प्रतिशत एवं बुधनी में हुआ 77.07 प्रतिशत मतदान

Send Push

image

image

भोपाल, 14 नवंबर . मध्य प्रदेश के दो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र. 02-विजयपुर एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र. 156-बुधनी में उपचुनाव के लिए बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सम्पन्न हुआ. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने गुरुवार को मतदान की अंतिम जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पीठसीन अधिकारियों की डायरी एवं अन्य दस्तावेजों से दर्ज की गई जानकारी के अनुसार विजयपुर में 77.76 प्रतिशत और बुधनी में 77.07 प्रतिशत मतदान हुआ है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखबीर सिंह ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र. 02-विजयपुर में 79.14 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं और 76.24 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया. इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र. 156-बुधनी में 80.10 प्रतिशत पुरुष मजदाताओं और 73.82 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया. इस मतदान प्रतिशत में पोस्टल बैलेट तथा अनुपस्थित मतदाताओं (Absentee voters) के मतदान की जानकारी सम्मिलित नहीं है.

मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण सम्पन्न होने पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सिंह ने दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदाताओं, राजनैतिक दलों, अभ्यर्थियों, मतदान दल में सम्मिलित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों, सुरक्षा व्यवस्था में लगे सभी केन्द्रीय पुलिस सुरक्षा बल एवं राज्य के पुलिस बल तथा मीडिया प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि उप निर्वाचन में शांतिपूर्ण मतदान कराने में सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

23 नवम्बर को सुबह 8 बजे से आरंभ होगी मतगणना

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने बताय कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र. 02-विजयपुर की मतगणना शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, जिला श्योपुर एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र. 156-बुधनी की मतगणना शासकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, जिला सीहोर में 23 नवम्बर को सुबह 8 बजे से आरंभ होगी.

तोमर

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now