Top News
Next Story
NewsPoint

श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां कालीको दी विदाई

Send Push

भागलपुर, 3 नवंबर . भागलपुर में श्रद्धा और आस्था के साथ मां काली की प्रतिमाओं के

विसर्जन का सिलसिला रविवार देर शाम तक जारी रहा. सबसे पहले मां काली की प्रतिमा स्टेशन

चौक पर कतारबद्ध हुई. इसके बाद स्टेशन चौक से प्रतिमा वेरायटी चौक, कोतवाली चौक,

नया बाजार, बूढ़ानाथ चौक, आदमपुर चौक, खंजरपुर होते हुए काली घाट विसर्जन के लिए

पहुंची. जहां श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां को विदा किया. प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा

को देखने के लिए स्टेशन चौक पर दूरदराज से लोग काफी संख्या में पहुंचे थे. अन्य

दिनों की तुलना में स्टेशन चौक का नजारा देखते ही बन रहा था. हर कोई परबत्ती की

बुढ़िया काली की एक झलक पाने को बेताब था.

आरती से पूर्व स्थान से उठने से पहले

श्रद्धालुओं ने बुढ़िया काली की आरती उतारी थी. परबत्ती की प्रतिमा को स्टेशन चौक

पहुंचने में पांच घंटे से अधिक का समय लगा. शोभायात्रा में श्रद्धालुओं का उत्साह

देखते ही बन रहा था. युवाओं ने अपने करतब दिखाकर लोगों की खूब तालियां बटोरीं.

/ बिजय शंकर

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now