Top News
Next Story
NewsPoint

संदेशखाली की महिलाओं को लेकर फिरहाद हकीम के विवादास्पद बयान पर भाजपा नेत्री ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

Send Push

कोलकाता, 08 नवंबर . कोलकाता के मेयर और तृणमूल कांग्रेस नेता फिरहाद हकीम के खिलाफ भाजपा नेत्री रेखा पात्रा ने गुरुवार शाम संदेशखाली थाने में शिकायत दर्ज कराई. भाजपा का आरोप है कि फिरहाद ने रेखा के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है, जिसमें संदेशखाली की महिलाओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी अपमान किया गया है. इस बयान के विरोध में रेखा के नेतृत्व में भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने संदेशखाली में प्रदर्शन किया और फिरहाद के इस्तीफे की मांग की.

दरअसल हकीम ने संदेशखाली की महिलाओं को अपवित्र बताते हुए विवादास्पद टिप्पणी की थी. इस पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी पुलिस से रिपोर्ट तलब की है.

फिरहाद हकीम ने यह बयान आगामी 13 नवंबर को होने वाले हाड़ोआ विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के दौरान दिया. संदीशखाली का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, संदेशखाली को भाजपा ने बदनाम किया है और उसके बारे में देश में गलत संदेश फैलाया है. यहां की महिलाओं की भी बदनामी हुई है. हाल ही में एक दोस्त की बेटी की शादी तय थी लेकिन संदेशखाली से होने की वजह से वह टूट गई. फिरहाद ने इस घटना का जिक्र करते हुए रेखा पात्रा पर व्यक्तिगत हमला भी किया और प्रधानमंत्री पर निशाना साधा.

उल्लेखनीय है कि रेखा पात्रा 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की उम्मीदवार थीं, लेकिन तृणमूल नेता हाजी नूरुल इस्लाम से भारी मतों से हार गईं. तब हाजी हाड़ोआ से विधायक थे. हाल ही में हाजी नूरुल का निधन होने के कारण हाड़ोआ में उपचुनाव हो रहे हैं.

/ ओम पराशर

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now