Top News
Next Story
NewsPoint

भाजपा जिला चुनाव अधिकारियों की सूची जारी, 15 नवम्बर से होंगे बूथ समिति के चुनाव

Send Push

लखनऊ, 7 नवंबर . भारतीय जनता पार्टी ने संगठन का चुनाव संपन्न कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. भाजपा ने बुधवार देर रात को जिला चुनाव अधिकारियों की सूची भी जारी कर दी है. जिला चुनाव अधिकारी अब संबंधित जिलों में बूथ समिति से लेकर मंडल अध्यक्ष व जिला संगठन की चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करायेंगे.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन चुनाव अधिकारी डाॅ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने बताया कि संगठन चुनाव के लिए 9 नवम्बर को जिला स्तर पर कार्यशालाएं आयोजित होंगी. उन्होंने बताया कि संगठन चुनाव की दृष्टि से बूथ समिति के चुनाव 15 नवम्बर से प्रारम्भ होकर 30 नवम्बर के मध्य संपन्न होंगे. बूथ समिति चुनाव के बाद मंडल और जिला संगठन के चुनाव होगें.

डॉ. पाण्डेय ने बताया कि संगठन चुनाव के सहायक चुनाव अधिकारी मुकुट बिहारी वर्मा-कानपुर क्षेत्र, रंजना उपाध्याय-अवध क्षेत्र, राजेन्द्र तिवारी-काशी क्षेत्र, अनिल चौधरी -पश्चिम क्षेत्र, कमलेश कुमार गोरखपुर क्षेत्र और हरीश कुमार सिंह ब्रज क्षेत्र के संगठन चुनाव का कार्य देखेंगे. जबकि प्रदेश मंत्री शिव भूषण सिंह और अरुणकान्त त्रिपाठी प्रदेश चुनाव अधिकारी के साथ समन्वय का कार्य करेंगे.

राज्यसभा सांसद नवीन जैन को लखनऊ महानगर का चुनाव अधिकारी बनाया गया है. इसी प्रकार मोहित बेनीवाल आगरा, प्रांशुदत्त द्विवेदी फिरोजाबाद महानगर, प्रदेश उपाध्यक्ष कान्ता कर्दम कानपुर महानगर दक्षिण, पुरूषोत्तम खण्डेलवाल वाराणसी महानगर और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया को प्रयागराज महानगर का चुनाव अधिकारी बनाया गया है.

—————

/ बृजनंदन

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now