Top News
Next Story
NewsPoint

वि.स. उपचुनाव : कांग्रेस नेताओं ने नहीं किया सपा का प्रचार

Send Push

लखनऊ, 18 नवम्बर . विधानसभा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन का सिर्फ नाम भर है. चुनाव प्रचार सोमवार शाम खत्म हो जाएगा, लेकिन कांग्रेस के किसी बड़े स्तर के नेता ने प्रचार नहीं किया. प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वहीं अविनाश पांडेय भी एक दिन भी कहीं प्रचार के लिए नहीं गये. सिर्फ नाम के लिए एक-दो जगहों पर प्रभारियों ने अपना चेहरा दिखा दिया है.

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि कांग्रेस समाजवादी पार्टी के कम सीटें आने का इंतजार कर रही है, जिससे आने वाले चुनाव में अपनी अच्छी सीटों के लिए दावा किया जा सके. ऐसे में उसके नेता चुनाव प्रचार कैसे कर सकते हैं. वे सिर्फ दिखावे के लिए मीडिया में अपना समर्थन दिखा रहे हैं. उनको समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के जीतने-हारने से कुछ भी मतलब नहीं है. वहीं सपा भी कांग्रेस के दिग्गजों से चुनाव प्रचार के लिए पूरे प्रचार के दौरान इच्छुक नहीं दिखी. इसका कारण है कि वह जानती है कि कांग्रेस के प्रचार का बहुत असर दिखने वाला नहीं है.

इस संबंध में राजनीतिक विश्लेषक राजीव रंजन सिंह का कहना है कि यह दिखावे का गठबंधन है. यहां सभी लोग अपनी-अपनी गोटी सेट कर रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस के यहां कोई उम्मीदवार नहीं हो तो वह किस आधार पर चुनाव प्रचार करेगी. उसके नेता भी मायूस हैं. इस कारण वे सिर्फ चुनाव परिणाम का इंतजार कर रहे हैं.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का कहा कि वायनाड से लौटने के बाद उन्हें महाराष्ट्र बुला लिया गया. महाराष्ट्र की कई सीटों पर पूर्वांचल के लोग हैं. ऐसे में वे महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार में लगे हैं. उपचुनाव में पार्टी के स्थानीय नेता लगाये गये हैं.

/ उपेन्द्र नाथ राय

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now