Top News
Next Story
NewsPoint

दुबई में भी गूंजे छठी मैया के गीत

Send Push

image

image

दुबई, 8 नवंबर . संयुक्त अरब अमीरात के शहर दुबई स्थित अल ममजार बीच पर लोक आस्था का पर्व छठ पूरे श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया. शुक्रवार को व्रतियों ने यहां उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर छठी मैया का विधिवत पूजन किया. इस दौरान चारों ओर छठी मैया के गीत गुंजायमान हो रहे थे.

अल ममजार बीच पर उत्तर प्रदेश और बिहार के लगभग 300 परिवार के लोगों ने छठ पूजा किया. आज भोर से ही व्रती महिलाओं और पुरुषों का बीच पर बने छठ घाट पर पहुंचना शुरू हो गया था. लोग समुद्र के पानी में खड़े होकर भगवान सूर्य के उदय होने की प्रतीक्षा कर रहे थे. सूर्य के उदय होते ही लोगों का अर्घ्य देना शुरू हो गया. अनजान स्त्री-पुरुष भी अर्घ्य दिलवा रहे थे. लोग सूर्य भगवान और छठी मैया की जय-जयकार कर रहे थे. तो कुछ छठी मैया के परंपरागत गीत से माहौल को भक्तिमय कर रहे थे. अर्घ्य के बाद प्रसाद लेने का क्रम शुरू हुआ. लोग व्रती महिलाओं का पैर छूकर आशीर्वाद के साथ प्रसाद लेते हुए दिखाई दिए. इसके पूर्व गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर छठी मैया का पूजन किया गया.

अहमदाबाद से दुबई अपनी बेटी के घर गए गुजरात विद्यापीठ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ विनोद पाण्डेय ने बताया कि दुबई जैसे मुस्लिम देश में धूमधाम से छठ का पर्व मनाना अपने आप में विशेष है. यहां प्रसाशन ने बीच पर पूजा के लिए व्यवस्था भी की. घाट पर प्रकाश की भी व्यवस्था की गयी थी. दुबई में छठ पूजा का हर सामान उपलब्ध है. सूप, दउरा, अगरवटा बनाने का सांचा भी मिल रहा है. पत्ते वाला गन्ना, कच्ची हल्दी, अदरख एवं सभी फल भी आसानी से उपलब्ध हैं. जरा भी यह अहसास नहीं हो रहा है कि हम विदेश में हैं. उन्होंने कहा कि अबुधाबी में बिहार समाज का संगठन है. वहां इस संगठन के बैनर तले लोग छठ पूजा मनाते हैं. दुबई में स्थानीय प्रशासन की ओर से पिछले साल छठ पूजा को लेकर शुभकामना संदेश भी दिया गया था.

—————

/ बिनोद पाण्डेय

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now