यमुनानगर, 14 नवंबर . हरियाणा सरकार के दिशा निर्देशों पर नगर निगम से संबंधित समस्याओं के निवारण के लिए जगाधरी व यमुनानगर स्थित निगम कार्यालयों में समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं. जहां लोगों की समस्याओं की सुनवाई कर समाधान किया जा रहा है. निगम कार्यालयों में लगे समाधान शिविरों में अब तक कुल 274 शिकायतें आ चुकी हैं. इनमें से 101 का समाधान किया जा चुका है, जबकि 48 शिकायतें रद्द की गई है. अभी तक 173 शिकायतें पेंडिंग हैं. लंबित शिकायतों की निगम अधिकारी जांच कर रहे हैं. ये ऐसी शिकायतें है, जिनमें दस्तावेज, मौके का मुआयना करने व जांच की आवश्यकता है. जांच के बाद इन समस्याओं का भी निवारण किया जाएगा.
गुरुवार को नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने अधिकारियों को लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द निवारण करने के निर्देश दिए. आज नगर निगम कार्यालय यमुनानगर में उप निगम आयुक्त डॉ. विजय पाल यादव की अध्यक्षता में आयोजित समाधान शिविर में कुल दो शिकायतें पहुंचीं. इनमें एक शिकायत परिवार पहचान पत्र व दूसरी शिकायत स्पीड ब्रेकर बनाने संबंधित रही. शिकायतों के समाधान के लिए निगम अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है.
उप निगम आयुक्त डॉ. विजय पाल यादव ने एक-एक शिकायतकर्ता की शिकायत को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनकी जांच कर जल्द निवारण करने के आदेश दिए. इसी तरह जगाधरी स्थित नगर निगम कार्यालय में समाधान शिविर का आयोजन किया गया. लेकिन गुरुवार को यहां कोई भी फरियादी शिकायत लेकर नहीं आया.
उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे नगर निगम संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान कराने के लिए समाधान शिविर में शिकायत कर सकते है जहां लोगों की समस्या का त्वरित समाधान हो रहा है. कुछ शिकायतों का निवारण मौके पर किया जा रहा है. कुछ ऐसी शिकायत है, उनके समाधान के लिए दस्तावेज व पोर्टल पर जांच की आवश्यकता है. ऐसी शिकायतों का समाधान जांच के बाद किया जा रहा है.
/ अवतार सिंह चुग
You may also like
डॉ. मनसुख मंडाविया ने स्वच्छ खेलों का समर्थन किया
दिल्ली : नार्को अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन कवच से पुलिस को मिली जबरदस्त सफलता
नोएडा : मीट की दुकान पर दो ग्राहकों के बीच झगड़े में एक की मौत
एक से ज्यादा रेलवे वेटिंग टिकट में से एक ही हुआ कन्फर्म तो कैसे करें सफ़र, जानें क्या है नियम
क्या इतना आसान है संत होना? बाल संत के नाम कैसे सुर्खियां बटोर रहे हैं अभिनव अरोड़ा