धमतरी, 5 नवंबर .छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ रायपुर के बैनर तले पांच जिलों के सहकारी कर्मचारी अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर संभाग स्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल पर दूसरे दिन भी बैठे रहे. उनके हड़ताल से समर्थन मूल्य पर धान खरीद की तैयारी फिलहाल प्रभावित है. खरीद केन्द्रों में साफ-सफाई समेत कोई भी कार्य नहीं हो रहा है.
सहकारी समिति के कर्मचारियों के हड़ताल में चले जाने से 14 नवंबर से होने वाली समर्थन मूल्य पर धान खरीद की तैयारी ठंडे बस्ते में है. दूसरे दिन के हड़ताल में भी सहकारी कर्मचारी संघ के रायपुर संभाग के रायपुर, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद और बलौदाबाजार से कर्मचारी पहुंचे थे.
संघ की तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र कुमार साहू ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार के भांति प्रत्येक समिति को पांच-पांच लाख रुपये प्रबंधकीय अनुदान दिया जाए. सेवानियम 2018 में आंशिक संशोधन कर पुनरीक्षित वेतनमान सहित अन्य भत्ता तत्काल प्रदान किया जाए. समर्थन मूल्य धान खरीद वर्ष 2023-24 धान परिदान के बाद संपूर्ण सुखत मान्य करते हुए आगामी वर्षों के लिए धान खरीदी में सूखत का प्रावधान किया जाए, नहीं तो धान खरीद का बहिष्कार करेंगे.
संघ के पदाधिकारी अश्वनी साहू ने कहा कि संघ की तीन सूत्री जायज मांगों को लेकर धरने पर बैठे है. शासन आंखे मूंद कर बैठी है. पूर्व में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किए. इसके बाद भी मांगों पर पहल नहीं की गई है. मांग पूर्ति तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा.
/ रोशन सिन्हा
You may also like
गुजरात : बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरा, दो मजदूरों की मौत
बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा का निधन, एम्स में चल रहा था इलाज
12 से 15 दिसम्बर को उत्तराखण्ड में आयोजित होगी 10वीं वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस एण्ड अरोग्य एक्सपो
जेपीसी की बैठक में दाऊदी बोहरा समुदाय ने की खुद को वक्फ बोर्ड के दायरे से बाहर रखने की मांग
मदरसों ने आईएएस, आईपीएस अधिकारी दिए हैं... संसद में मुस्लिम संगठन ने क्या-क्या पेश की दलीलें