सरायकेला, 11 नवंबर . केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक अमित शाह ने सोमवार को सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर स्थित फुटबॉल मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा झारखंड घुसपैठ से परेशान है. चंपाई सोरेन ने जब घुसपैठ का मुद्दा उठाया तो हेमंत सोरेन ने उन्हें सीएम पद छोड़ने को कहा. भाजपा की सरकार बना दो, आदमी तो क्या परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा. झारखंड में एक-एक घुसपैठिए को चिह्नित करने के लिए कमेटी बनाई जाएगी.
शाह ने भाजपा प्रत्याशी चंपाई सोरेन के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चंपाई सोरेन ने हेमंत सोरेन और गुरुजी शिबू सोरेन के साथ कई सालों तक वफादारी के साथ काम किया लेकिन जिस तरह इनको अपनामित कर निकाला गया, वह पूरे झारखंड का अपमान है. उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनने पर एक-एक पाई खजाने में जमा होगी. सभी भ्रष्टाचारी जेल की सलाखों के पीछे जाएंगे. इन्होंने एक हजार करोड़ का मनरेगा घोटाला, 300 करोड़ का जमीन घोटाला, 1000 करोड़ का खनन घोटला और एक हजार करोड़ का शराब घोटाला किया है. पेपर लीक करने वालों को भी उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम भाजपा करेगी. शाह ने कहा कि इंडिया एलायंस अपने कार्यकर्ताओं को करोड़पति बनाने का काम करते हैं लेकिन पीएम मोदी गरीब बहनों को लखपति दीदी बनाने का काम करते हैं. पीएम मोदी की गारंटी पत्थर की लकीर होती है.
शाह ने कहा कि कांग्रेस ने महाराष्ट्र में मुसलमानों को आरक्षण देने का वादा किया है. यदि मुसलमानों को आरक्षण दिया तो आदिवासी, दलित, पिछड़ा वर्ग के आरक्षण में कटौती करनी पड़ेगी लेकिन भाजपा आदिवासी, दलित और पिछड़ों का आरक्षण छीनने नहीं देगी. इस दौरान उन्होंने लोगों से भाजपा प्रत्याशी चम्पाई सोरेन के पक्ष में मतदान कर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील किया.
—————
/ Abhay Ranjan
You may also like
Viral Bhabhi Sexy Video: वायरल भाभी ने 'मुन्नी बदनाम' गाने पर लगाए सेक्सी ठुमके, अदाएं देख फैंस बने लोग
प्रसार भारती ने गुवाहाटी में लोक सेवा प्रसारण दिवस मनाया
समान जिले में नियुक्ति के लिए बोनस अंक देना भेदभावपूर्ण, हाईकोर्ट ने रद्द किया प्रावधान
केन्द्र और राज्य सरकार बताए कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं सुधारने के लिए क्या प्रभावी कदम उठाए जा रहे
आम रास्ते के अतिक्रमण की तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करे उपखंड अधिकारी- हाईकोर्ट