Top News
Next Story
NewsPoint

मप्रः बुरहानपुर में दो पक्षों के बीच पथराव के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति, भारी पुलिस बल तैनात

Send Push

बुरहानपुर, 18 नवंबर . मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिला मुख्यालय से करीब छह किमी दूर स्थित ग्राम बिरोदा में सोमवार देर शाम एक चबूतरे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. पूजा और इबादत को लेकर चल विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हो गया. इसमें कई लोगों को चोटें आई है. क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव के हालात बनने के बाद गांव में भरी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है. समाचार लिखे जाने तक गांव में स्थिति सामान्य नहीं हो पाई थी.

जानकारी के मुताबिक ग्राम बिरोदा के सुतारवाड़ी क्षेत्र में एक पुराना चबूतरा है. इसे हिंदू समाज के लोग नवनाथ महाराज का स्थान मानते हुए पूजा-पाठ करते हैं, जबकि मुस्लिम समाज के लोग इसे पीर की मजार मानकर चादर चढ़ाते हैं. इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. करीब तीन माह पहले भी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों पक्षों को बैठाकर अपने-अपने हिसाब से पूजा करने और चादर चढ़ाने की सलाह देकर समझौता करा दिया था.

बताया गया है कि सोमवार शाम को हिंदू पक्ष के कुछ लोग चबूतरे में पूजन करने पहुंचे थे. इसी दौरान दोनों पक्षों में फिर चबूतरे को लेकर विवाद शुरू हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच पथराव होने लगा और पूरे गांव में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बन गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. क्षेत्र के चार थानों और पुलिस लाइन का बल गांव में तैनात किया गया है.

एडिशनल एसपी अंतर सिंह कनेश, सीएसपी गौरव पाटिल, लालबाग थाना प्रभारी अमित सिंह जादौन सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने शाम सात छह बजे से गांव में डेरा डाल रखा है. पुलिस ने बाहरी लोगों का गांव में प्रवेश रोक दिया है और घायलों के उपचार के लिए एंबुलेंस बुलाई गई हैं. ग्रामीणों को फिलहाल घरों में रहने के लिए कहा गया है.

मामले में हिंदू पक्ष का कहना है कि पहले दूसरे पक्ष के लोगों ने युवकों की पिटाई की और जब अन्य लोग पहुंचे तो पथराव कर दिया. दूसरी ओर मुस्लिम पक्ष के लोगों ने उन्हें उकसाने और बेवजह की नारेबाजी करने का आरोप लगाया है.

बुरहानपुर के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि गांव के एक चबूतरे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई थी. गांव में ऐहतियातन के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है. किसी को गंभीर चोट नहीं आई है.

तोमर

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now