-दिल्ली कैपिटल्स ने 13.25 करोड़ में कुलदीप यादव को खरीदा
कानपुर, 03 नवम्बर . क्रिकेट की दुनिया में कानपुर के खिलाड़ी कुलदीप यादव ने नाम रोशन किया है. हाल ही में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के लिए सवा 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. रविवार को कानपुर आने पर कुलदीप को राष्ट्र रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया.
कानपुर के सुपर स्टार हीरो व चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को अगले साल आईपीएल-2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने 13.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ जोड़े रखा है. कुलदीप की इस उपलब्धि पर शहर भर में खुशी की लहर है. इस बाबत कुलदीप यादव के कोच कपिल पांडे ने कहा कि कुलदीप यादव ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. वो तीनों फार्मेट में शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं और आगे भी उम्मीद है कि उनका प्रदर्शन बेहतर ही रहेगा.
रोबर्स क्लब के पूर्व अध्यक्ष अनिल राय ने कहा कि कानपुर शहर से आईपीएल खेलने वाले पहले खिलाड़ी कुलदीप यादव हैं, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन कर कानपुर का नाम रोशन किया है. वहीं, रोबर्स क्लब के संरक्षक साजन राय ने कहा कि कुलदीप 2016 से अभी तक आईपीएल में 84 मैच में खेलकर 87 विकेट लिए हैं. इस बार वह विकटों का शतक पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि कानपुर शहर के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है और इस अव्वल खिलाड़ी से उम्मीद है कि अभी बैटिंग में भी जलवा बिखेरेगा. इस दौरान रोबर्स क्लब की ओर से कुलदीप यादव को राष्ट्र रत्न सम्मान से सम्मानित भी किया गया.
—————
/ अजय सिंह
You may also like
यूपी वासी ध्यान दें, जमीन 'खतौनी' में नाम सही करें!
आज का राशिफल 6 नवंबर 2024 : मिथुन, सिंह कन्या राशि पर आज देवी लक्ष्मी हैं मेहरबान, लक्ष्मी योग से पाएंगे शुभ लाभ, जानें अपना आज का भविष्यफल
15 दिनों में अपने लीवर को एक बार जरूर साफ करना चाहिए, जानिए लीवर साफ करने का सही तरीका-.
इस पौधे का हर अंग दवा है ये बाहर निकले पेट को कम तो गठिया 21 दिन में समाप्त कर सकता है इसका दूध उड़े हुए बालों को उगा देता है-,.
दैनिक राशिफल 06 नवम्बर 2024: बुधवार के दिन जानिए अपनी राशि की स्थिति