जम्मू, 3 नवंबर . मूवमेंट कल्कि की ओर से गाय माता को ‘राष्ट्र माता’ का दर्जा दिलाने और उनके संरक्षण के लिए सख्त कानून बनाने की मांग को लेकर रविवार लगातार 14वें दिन भी प्रदर्शन जारी रहा. इस दौरान मूवमेंट कल्कि के सदस्यों ने आंतरिक मीटिंग का आयोजन किया जिसमें आगामी कदमों और रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई.
मीटिंग में दीपावली और भाई दूज के अवसर पर सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और यह संकल्प लिया कि वे गाय माता के लिए मजबूत कानून बनवाकर रहेंगे. इसके साथ ही गौशालाओं का निर्माण और उनके सुधार के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए नई नीतियों और कार्य योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया.
इस बैठक में मूवमेंट कल्कि के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे जो आंदोलन को मजबूती से आगे बढ़ा रहे हैं. संगठन ने अपने संकल्प को दोहराते हुए स्पष्ट किया कि गौ रक्षा के प्रति समर्पण के साथ वे अपने आंदोलन को तब तक जारी रखेंगे जब तक सरकार सख्त कानून नहीं बनाती और गाय माता को ‘राष्ट्र माता’ का दर्जा नहीं दिया जाता.
/ राहुल शर्मा
You may also like
Donald Trump बहुमत के बेहद करीब, अमेरिका राष्ट्रपति बनने पर मिलेगा इतना मोटा वेतन
व्हाट्सएप में आया गजब का फीचर बस एक क्लिक में बता देगा फोटो असली है या नकली
BGT 2024-25: “ताकत कभी-कभी कमजोरी…”, पूर्व क्रिकेटर ने रोहित शर्मा-विराट कोहली को दी बड़ी सलाह
कक्षा 11वीं के विद्यार्थी के आत्महत्या मामले में 3 शिक्षक निलंबित
290₹ के मैंगो जूस में गिलास के लिए मांगे 40₹, ठाणे के इस रेस्टारेंट के खिलाफ जमकर बरसे यूजर्स