Top News
Next Story
NewsPoint

शातिर अंतरराज्यीय चोर बाप-बेटा गिरफ्तार, लाखों का माल एवं लग्जरी कार बरामद

Send Push

– बाप पर 26 तो बेटे पर हैं 9 मुकदमें

हरिद्वार, 9 अक्टूबर . हरिद्वार पुलिस ने गाजियाबाद के रहने वाले शातिर चोर पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर उनके पास से लाखों रुपये की चोरी की ज्वैलरी बरामद की है. अंतरराज्यीय चोर बाप-बेटे हरिद्वार, देहरादून सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. दोनों पर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं. रुड़की पुलिस ने चोरी का माल बेचकर खरीदी गाड़ी, बंगला एवं महंगे मोबाइल जब्त किए हैं.

एसएसपी प्रर्मेंद्र डोबाल ने बताया कि महावीर सिंह निवासी आदर्श नगर रुड़की ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध लगभग 08 लाख की ज्वैलरी व नकद 50 हजार रुपये चोरी का मुकदमा पंजीकृत कराया था. जिस पर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह एवं सीओ रुड़की नरेंद्र पंत के पर्यवेक्षण में अलग अलग टीमों का गठन किया गया था. गठित टीमों ने सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को चेक कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से चोरी की ज्वैलरी व घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गई. आरोपित पिता-पुत्र हैं, जिनके विरुद्ध जनपद गाजियाबाद, हापुड, बरेली, राजस्थान, देहरादून में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं.

आरोपित पिता के विरुद्ध उत्तर प्रदेश के थाना पिलखुवा में हिस्ट्रीशीट भी प्रचलित है. शातिर बाप अपने दोनों बेटों के साथ दिनभर रेकी कर रात को चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. आरोपित के एक अन्य बेटे की तलाश जारी है. बाप-बेटों ने चोरी का माल बेच बेचकर कमाए पैसों से भारतनगर बन्दा रोड रुड़की में लाखों का मकान खड़ा कर लिया, मोटर साइकिल, महंगे फोन खरीदे एवं अपनी हर ख्वाहिश पूरी की. अभी कुछ दिन पहले नई लग्जरी कार अर्टिगा खरीदी थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया.

गिरफ्तार आरोपितों में यासीन पुत्र बाबू (बाप) व साजिद पुत्र यासीन (बेटा) निवासी ग्राम डासनी थाना मंसूरी जिला गाजियाबाद उप्र हाल निवासी भारतनगर बन्दा रोड माहीग्रान कोतवाली रुड़की हरिद्वार शामिल हैं.

गंग नहर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि यासीन पर उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में 26 आपराधिक मुकदमें जबकि बेटे साजिद पर नौ अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

—————

/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now