शिमला, 15 नवंबर . भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने आज झारखंड में प्रेस वार्ताओं के दौरान कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस नेताओं के चुनावी वादों को लेकर गंभीर आरोप लगाए, विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश में किए गए वादों के संदर्भ में. बिंदल ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आते ही लोगों को एक लाख नौकरियां देने का वादा किया था लेकिन हिमाचल में उल्टा 10,000 आउटसोर्स कर्मचारी और 1,844 कोविड वॉरियरों को नौकरी से निकाल दिया.
बिंदल ने कांग्रेस नेताओं के चुनावी भाषणों का हवाला देते हुए कहा कि प्रियंका गांधी, सुखविंद्र सिंह सुक्खू, मुकेश अग्निहोत्री और राजीव शुक्ला ने झारखंड के लोगों से ये वादा किया था लेकिन हिमाचल में ऐसा कुछ नहीं हुआ. इसके बजाय कांग्रेस सरकार ने 1.5 लाख सरकारी नौकरियां खत्म करने की अधिसूचना जारी की है.
बिंदल ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने महिलाओं के लिए 1,500 रुपये प्रति माह देने का वादा किया था, लेकिन दो साल बीतने के बावजूद हिमाचल की महिलाएं इस सहायता का इंतजार कर रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावों में कांग्रेस ने जो बड़े-बड़े वादे किए थे, वो अब तक अधूरे हैं और सरकार ने महिलाओं को कोई मदद नहीं दी.
इसके अलावा बिंदल ने महंगाई पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि डीजल की कीमत में 7 रुपये की वृद्धि और राशन डिपो में तेल व दालों की कमी से राज्य की जनता परेशान है. इस माह हिमाचल के 4,500 राशन डिपो में तेल और दालों का कोटा नहीं पहुंचा है जिसके कारण उपभोक्ता खाली हाथ लौट रहे हैं.
बिंदल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने हिमाचल प्रदेश की जनता से जो वादे किए थे, वे न केवल अधूरे रहे, बल्कि स्थिति और भी बिगड़ी है.
—————
शुक्ला
You may also like
'ग्लेडिएटर 2' स्टार कोनी नीलसन ने बताया कि उनकी प्लेलिस्ट क्लासिक भारतीय गानों से भरी हुई है
मुसलमानों की हालत बिरयानी के तेज पत्ते जैसी हो गई है : ब्रजेश पाठक
जनजाति समाज के उत्थान के लिए हमारी सरकार संकल्पित : विष्णुदेव साय
दिल्ली प्रदूषण पर बोले कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित, 'सरकार हमारी हत्या कर रही है'
संभल में बीच सड़क पर छात्रा को कर रह थे प्रपोज, पुलिस ने सिखाया सबक