Top News
Next Story
NewsPoint

उप्र के बिजनौर में ऑटो से भिड़ी कार, दूल्हा-दुल्हन समेत सात लोगों की मौत

Send Push

image

image

image

बिजनौर, 16 नवंबर . उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में शुक्रवार देर रात करीब 2.30 बजे एक कार ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दूल्हा-दुल्हन सहित सात लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जान गंवाने वाले सभी लोग ऑटो में सवार थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है और जिला प्रशासन को पीड़ितों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं.

स्थानीय पुलिस के मुताबिक जिले के थाना धामपुर के हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाई-वे पर स्थित फायर स्टेशन के पास शुक्रवार देर रात करीब 2:30 बजे यह हादसा हुआ. घने कोहरे के कारण कार ने ऑटो में टक्कर मार दी. हादसे में सात लोगों की मौत हो गयी. इनमें दूल्हा और दुल्हन भी हैं. जान गंवाने वाले सभी लोग बिजनौर जिले के ग्राम तीबड़ी के रहने वाले थे.

हादसे में चार पुरुष, दो महिलाएं और एक लड़की की मौत हुई है. मरने वालों में दूल्हा-दुल्हन के साथ दूल्हे की मौसी, दूल्हे का भाई, ऑटो ड्राइवर समेत सात लोग हैं. हादसे का शिकार हुआ परिवार झारखंड से निकाह करके मुरादाबाद आया था. वहां से घर आने के लिए ऑटो बुक किया था. जैसे ही ऑटो हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाई-वे पर स्थित फायर स्टेशन के पास पहुंचा, क्रेटा कार ने टक्कर मार दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा और एसपी देहात राम अर्ज घटनास्थल पर पहुंचे.

ग्राम तीबड़ी निवासी खुर्शीद अंसारी अपने पुत्र विशाल (26) का खुशी (23) के साथ निकाह कर मुरादाबाद पहुंचे और यहां से ऑटो बुक करके घर आ रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ. ऑटो टक्कर के बाद सामने के बिजली के पोल से टकरा गया. इसकी वजह से ऑटो में सवार सातों लोगों की मौके पर मौत हो गयी. सड़क दुर्घटना में आरोपित कार चालक शेरकोट के कोटरा मोहल्ला निवासी अमन पुत्र इमरान, सुहेल पुत्र हबीब अली घायल हुए हैं. दोनों घायलों का नगर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.

इनकी हुई मौत

खुर्शीद (67) पुत्र सद्दीक, दूल्हा विशाल (26) पुत्र खुर्शीद, दुल्हन खुशी (23), हल्दौर थाना इलाके के गांव खारी निवासी मुमताज (33), साली रूबी (28) पत्नी मुमताज, बुशरा (12) पुत्री मुमताज, जिला मुरादाबाद के कांठ थाना इलाके के गांव कासमपुर निवासी ऑटो चालक अजब सिंह (45) पुत्र धर्मपाल सिंह शामिल हैं.

———–

/ नरेन्द्र

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now