जोधपुर, 04 नवम्बर . जिला जोधपुर ग्रामीण की बिलाड़ा थाना पुलिस ने फरार आरोपियों को पकडऩे के लिए चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन धर कर भर के तहत करीब बीस साल से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी राजकार्य में बाधा डालने के मामले में फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित था. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
ग्रामीण एसपी राम मूर्ति जोशी ने बताया कि बीस साल पुराने राजकार्य में बाधा के मामले में फरार पांच हजार के इनामी वारंटी तिलवासनी बिलाड़ा निवासी ओमप्रकाश उर्फ भुटिया पुत्र घेवर राम को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था. न्यायालय ने उसके खिलाफ स्थाई वारंट जारी किया था. इसलिए उसकी गिरफ्तारी पर इनाम भी घोषित किया गया था. पुलिस ने तकनीकी आसूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि रेंज स्तर पर फरार आरोपियों को पकडऩे के लिए ऑपरेशन धर कर भर चलाया जा रहा है. इसी के तहत पूर्व में भी कई आरोपियों को पकड़ा जा चुका है.
/ सतीश
You may also like
वैश्विक लाइब्रेरी समिट-2025 अगले वर्ष 5 से 7 फरवरी तक दिल्ली में आयोजित होगा
गांव में पहुंची अंबा, आलता की थाली में रखे पैर, दही से हुआ शगुन
सभी सरकारी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम एवं सोलर पैनल लगाए जाएं: कलेक्टर संदीप जी. आर.
Samsung's Upcoming Powerhouse: The Samsung Wide 4 to Set New Standards in Mobile Technology with a 400MP Camera, 7300mAh Battery, and 220W Charging
छिंदवाड़ाः जुन्नारदेव में गणेश प्रतिमा खंडित करने पर तनाव की स्थिति, भारी पुलिस तैनात