कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव आयाेग काे लिखा शिकायती पत्र
देहरादून, 15 नवंबर . प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने शुक्रवार काे केदारनाथ विधानसभा सीट के उपचुनाव में प्रचार के दाैरान भाजपा पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. उन्हाेंने कहा कि भूमि का मुआवजा बांटने में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हुआ है. कांग्रेस ने संबंधित विभागीय अधिकारियों के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.
कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने मुख्य निर्वाचान अधिकारी को लिखे शिकायती पत्र में कहा है कि केदारनाथ विधानसभा सीट के उपचुनाव में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है. बावजूद इसके रूद्रप्रयाग का लोक निर्माण विभाग की ओर से गुप्तकाशी के लोआरा गांव में टेन्ट लगाकर सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहीत की गई भूमि का मुआवजा वितरित किया जा रहा है. माहरा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मांग की है कि इस मामले का संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारियों के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के नियमों के तहत कार्रवाई की जाए. साथ ही जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग को निर्देशित किया जाय कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के नियमों का सभी विभागों की ओर से कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए.
/ राजेश कुमार
You may also like
IPL 2025: विराट कोहली के साथी को रिटेन नहीं कर पछता रही होगी आरसीबी, लगाया है तिहरा शतक
AUS vs IND: पर्थ की पिच दिखाने लगी तेवर...बाउंस गेंद पर केएल राहुल चोटिल, दर्द में हुए रिटायर हर्ट
राँची के उपायुक्त वरुण रंजन ने पुष्प अर्पित कर दी श्रंद्धाजलि
लगातार 7वें दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक
गंगा स्नान के लिए आ रही श्रद्धालुओं की बस दुर्घटनाग्रस्त, दर्जनों घायल