Top News
Next Story
NewsPoint

हिसार : अपराधी पकड़ने गई सीआईए टीम पर हमला, कई घायल

Send Push

लूट के संदिग्धों को पकड़ने गई थी सीआईए टीम,

जांच में जुटी पुलिस

हिसार, 14 नवंबर . अग्रोहा थाना क्षेत्र

के गांव मलापुर में सीआईए टीम पर हमला करके सब इंस्पेक्टर व सिपाही सहित दो को घायल

कर दिए जाने का समाचार है. दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार सीआईए टीम को बुधवार देर रात सूचना मिली कि न्योली खुर्द रोड पर एक कार खड़ी है जिनमें चार—पांच युवक है और वे कोई वारदात कर सकते हैं. सूचना के अनुसार ये युवक एक दिन

पहले लांधड़ी टोल पर हुई लूट के संदिग्ध भी हो सकते हैं. सूचना के बाद सीआईए—1 के सात स्टाफ सदस्य सरकारी व प्राइवेट गाड़ी लेकर बताए गए स्थान पर पहुंच

गए. इसी दौरान आरोपी सरकारी गाड़ी को टक्कर मारते हुए अपनी कार लेकर मलापुर गांव पहुंच

गए. वहां सीआईए टीम भी उनका पीछा करते हुई गई तो बदमाशों ने टीम पर हमला कर दिया. घायल

सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि न्योली गांव के पास

एक गाड़ी खड़ी है. गाड़ी में मौजूद युवक 13 नवंबर को हुई लांधड़ी टोल पर हुई लूट की

वारदात करने में संभावित हो सकते हैं. उनके पास हथियार है और वे कोई वारदात भी कर सकते

हैं. सूचना के बाद वे रेकी के लिए एक प्राइवेट कार और सरकारी असले के साथ सरकारी गाड़ी

लेकर न्योली खुर्द रोड मौके पर पहुंचे थे.

सब इंस्पेक्टर ने बताया कि संदिग्ध कार में

3-4 युवक थे. सीआईए टीम ने उस कार को दोनों तरफ से घेर लिया. इस दौरान आरोपी अपनी गाड़ी

से सरकारी गाड़ी को टक्कर मारते हुए मौके से गाड़ी को कच्चे रास्ते भगाकर ले गए. इसके

बाद आरोपियों की गाड़ी का पीछा किया. पीछा करते हुए आरोपी अपनी गाड़ी लेकर मलापुर गांव

के एक घर में घुस गए. उनका पीछा करते हुए प्राइवेट गाड़ी से वह अपने साथियों के साथ

इन्द्र उर्फ दाउद के घर के आगे पहुंचे तो आरोपियों ने एकदम अपनी गाड़ी को अपने घर में

घुसकर रोक दी. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इस दौरान उन्होंने अपना आई कार्ड निकाल कर

सीआईए का परिचय दिया तो एक लड़के ने आई कार्ड छीनकर तोड़ दिया.

इस दौरान शोर मचा दिया और करीब 15 लोग वहां आ

गए जिनके हाथ में तेजधार हथियार व लाठी डंडे थे. एक व्यक्ति ने उस पर लोहे के हथियार

से हमला कर दिया. बीच बचाव के लिए उसका साथी सिपाही राकेश आया तो आरोपितों ने उस पर

भी हमला कर दिया. इसके बाद अपना बचाव करते हुए सीआईए टीम वहां से निकली और किसी से

फोन लेकर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. घायल निजी अस्पताल में भर्ती सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र

सिंह ने बताया कि हमले में उनके इंचार्ज करण सिंह को भी चोट आई है. उन्होंने बताया

कि मल्लापुर निवासी इंद्र उर्फ दाऊद ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला किया है. इंद्र

कुछ ही दिन पहले किसी मामले में पैरोल पर बाहर आया है. अग्रोहा थाना पुलिस इस संबंध

में छानबीन कर रही है.

/ राजेश्वर

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now