खाद की कमी के बीच विभाग की बड़ी कार्रवाई
हिसार, 4 नवंबर . कृषि विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जिले के उकलाना में छापेमारी करके एक अवैध रूप से बनाए गए गोदाम में 160 कट्टे बायोफर्टिलाइजर बरामद की है. विभाग की टीम ने उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है.
उपमंडल अधिकारी अजीत सिंह ने सोमवार को बताया कि विभाग के उप निदेशक सूचना मिली थी कि लितानी गांव में अवैध रूप से खाद बेची जा रही है. सूचना के बाद छापा मारकर एक गाड़ी बरामद की गई जो इस इस अवैध रूप से बने गोदाम में खाद लाई थी. पूछताछ में पता चला है कि कंपनी के पास लाइसेंस तो है लेकिन इस गोदाम का कोई लाइसेंस नहीं है. यह फर्म हांसी की बताई गई है जिसकी खाद है. छापे के दौरान यहां से सुमेश व रामलाल मौके पर मिले. अधिकारियों ने बताया कि खाद के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं, अगर खाद नकली हुई तो केस दर्ज करवाया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी.
उपमंडल अधिकारी कृषि विभाग अजीत सिंह ने बताया कि अवैध रूप से जो गोदाम बनाया गया इस पर कार्रवाई होगी, साथ ही इस गोदाम को सील किया जा रहा है. उनकी टीम में महिपाल एसएमएस व प्रियंका क्वालिटी कंट्रोल मौजूद रही. उन्होंने कहा कि डीएपी के अवैध रूप से कोई गोदाम है अगर उसके लिए कोई शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी.
/ राजेश्वर
You may also like
मछली के सेवन के बाद क्या ना खाएं? जानें यहां, सेहत पर पड़ेगा असर
रिंकू सिंह ने खरीदा करोड़ों का घर, पिता से है खास कनेक्शन
मीडिया से लेकर उद्योगपति, खिलाड़ी और फिल्मी कलाकार जिस तरह कर रहे थे ट्रंप का समर्थन, भारत में इतना होने पर 'गोदी मीडिया' और 'भक्त' का मिल जाता तमगा
महाकुंभ : हर आपात स्थिति से निपटने की तैयारी
विधानसभा में 370 पर प्रस्ताव पारित कर केंद्र को उसका वादा याद दिलाया : सुरेंद्र चौधरी