Top News
Next Story
NewsPoint

हिसार के उकलाना में अवैध गोदाम से 160 कट्टे खाद बरामद

Send Push

खाद की कमी के बीच विभाग की बड़ी कार्रवाई

हिसार, 4 नवंबर . कृषि विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जिले के उकलाना में छापेमारी करके एक अवैध रूप से बनाए गए गोदाम में 160 कट्टे बायोफर्टिलाइजर बरामद की है. विभाग की टीम ने उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है.

उपमंडल अधिकारी अजीत सिंह ने सोमवार को बताया कि विभाग के उप निदेशक सूचना मिली थी कि लितानी गांव में अवैध रूप से खाद बेची जा रही है. सूचना के बाद छापा मारकर एक गाड़ी बरामद की गई जो इस इस अवैध रूप से बने गोदाम में खाद लाई थी. पूछताछ में पता चला है कि कंपनी के पास लाइसेंस तो है लेकिन इस गोदाम का कोई लाइसेंस नहीं है. यह फर्म हांसी की बताई गई है जिसकी खाद है. छापे के दौरान यहां से सुमेश व रामलाल मौके पर मिले. अधिकारियों ने बताया कि खाद के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं, अगर खाद नकली हुई तो केस दर्ज करवाया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी.

उपमंडल अधिकारी कृषि विभाग अजीत सिंह ने बताया कि अवैध रूप से जो गोदाम बनाया गया इस पर कार्रवाई होगी, साथ ही इस गोदाम को सील किया जा रहा है. उनकी टीम में महिपाल एसएमएस व प्रियंका क्वालिटी कंट्रोल मौजूद रही. उन्होंने कहा कि डीएपी के अवैध रूप से कोई गोदाम है अगर उसके लिए कोई शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी.

/ राजेश्वर

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now