Top News
Next Story
NewsPoint

पुलिस अधीक्षक ने दिए लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश

Send Push

गोपेश्वर, 20 नवम्बर . पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार ने बुधवार को आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में अपराधों की समीक्षा करते हुए सभी थाना तथा चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए कि लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण किया जाए.

एसपी ने मासिक अपराधों की समीक्षा करते हुए लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना पत्रों, समन, वारण्ट आदि के समय से निस्तारण करने एवं वांछित अभियुक्तों की धर-पकड़ अभियान में और अधिक तेजी लाने तथा अवैध नशा कारोबारियों के विरुद्ध सक्रिय रहकर कठोर कार्यवाही करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये. साथ ही थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने तथा इन गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर कड़ी नजर रखने के भी निर्देश दिए. उन्होंने थाना क्षेत्रांर्गत विद्यालयों की छुट्टी के समय नगर मे आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यातायात व्यवस्था सुगम और सुचारू हो इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया.

एसपी ने सड़क दुर्घटनाओं में लगाम लगाने के लिए सभी थानाध्यक्षों/प्रभारी यातायात को ओवरलोडिंग, शराब पीकर वाहन चलाने वालों, रैश ड्राईविंग, यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालो के विरुद्ध कार्रवाई करने के कड़े निर्देश दिये गये. ठंड के दौरान होने वाली चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए समस्त थाना प्रभारियों को रात्रि गश्त/पेट्रोलिंग और पिकेट बढ़ाने तथा स्वयं रात्रि गस्त की चेकिंग के लिए निर्देशित दिए. उन्होंने पुलिस मुख्यालय की ओर से चलाये जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन स्माइल’ के तहत गुमशुदाओं की बरामदगी करने और अभियान के तहत प्रभावी कार्रवाई करने के लिए संबंधित प्रभारी और सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया. इस दौरान विगत माह में अपनी ड्यूटी के दौरान सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरूस्कृत किया गया. बैठक में पुलिस उपाधीक्षक संजय गर्ब्याल, सहायक अभियोजन अधिकारी मनमोहन सिंह आदि मौजूद थे.

/ जगदीश पोखरियाल

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now