नई दिल्ली, 07 नवंबर . भारतीय सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज गोवा में ‘डे एट सी’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. यह जानकारी कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति भवन से जारी विज्ञप्ति में दी गई. विज्ञप्ति के अनुसार, इस दौरान भारतीय नौसेना के लड़ाकू विमानों की परिचालन क्षमताओं का प्रदर्शन किया जाएगा.
रक्षा मंत्रालय के अनुसार भारतीय सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर द्रौपदी मुर्मु देश के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर सवार होकर समुद्र में नौसेना के अभियानों को देखेंगी. नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी आईएनएस हंसा (गोवा में नौसेना वायु स्टेशन) पर उनकी अगवानी करेंगे. राष्ट्रपति को 150 जवानों का दल औपचारिक सलामी देगा.
रक्षा मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रपति मुर्मु की यह पहली यात्रा है, जिसमें वे स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर सवार होकर बहु-क्षेत्रीय नौसेना अभियानों की पूरी शृंखला को देखेंगी. निर्धारित ऑपरेशनों में सतही जहाजों का संचालन, युद्धक कार्रवाई, पनडुब्बी अभ्यास, हवाई शक्ति प्रदर्शन होगा, जिसमें डेक आधारित लड़ाकू विमानों, हेलीकॉप्टरों की उड़ान तथा नौसेना के विमानों का फ्लाईपास्ट शामिल है.
/ मुकुंद
You may also like
Apple Launches First iOS 18.2 and iPadOS 18.2 Public Betas with Enhanced AI Features
पत्नी बार-बार देती थी छोड़ने की धमकी, पति का सटक गिया माथा, कुल्हाड़ी से काटकर टुकड़ों बिखर दिया पत्नी को..
बिजली मीटर रिचार्ज: अब स्मार्ट मीटर का सर्वर डाउन होने पर भी काउंटर, वेबसाइट और इस ऐप से करें रिचार्ज
Indian Army में भर्ती का इंतजार करने वालों के लिए खुशखबरी, इन 13 जिलों में Agniveer Rally का शेड्यूल तय,यहां जानिए पूरी डिटेल्स
Henley Passport Index: सिंगापुर का पासपोर्ट सबसे मजबूत, पाकिस्तान का सबसे कमजोर; जानें भारत की रैंकिंग