मुंबई, 12 नवंबर . चुनाव आयोग की टीम ने मंगलवार को शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की फिर जांच की. इससे पहले भी उनके हेलीकॉप्टर की जांच यवतमाल में की गई थी. उद्धव ठाकरे में हेलीकॉप्टर में चुनाव आयोग की ओर से की जा रही सामानों की जांच का वीडियो बना कर सोशल मीडिया में वायरल किया है. इसके बाद राज्य में राजनीति गरमा गई है.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि जिस तरह से उनके सामान की जांच की जा रही है, इसी तरह की जांच सभी स्टार प्रचारकों की होनी चाहिए. उद्धव ठाकरे ने अधिकारियों से सवाल पूछा कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित अन्य प्रमुख राजनीतिक हस्तियों के लिए भी इसी तरह की जांच की जाएगी. जब उनकी जांच की जाएं तो उसका वीडियो उन्हें भी भेजें.
राष्ट्रवादी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि किसी नेता को टारगेट करके चुनाव आयोग का इस तरह का कृत्य ठीक नहीं है. चुनाव आयोग सत्ता पक्ष के इशारे पर इस तरह का काम कर रहा है.
शिवसेना नेता संजय राऊत ने कहा कि यह सब जानबूझकर किया जा रहा है. चुनाव आयोग को निष्पक्ष होना चाहिए. अगर शिवसेना (यूबीटी) के नेता के हेलीकॉप्टर की जांच होती है तो मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्रियों के हेलीकॉप्टर की भी जांच की जानी चाहिए. इसके साथ ही केंद्रीय स्टारप्रचारकों की भी जांच की जानी चाहिए.
कांग्रेस पार्टी के नेता बालासाहेब थोरात ने कहा कि चुनाव आयोग का काम सामानों की जांच करना है, उन्होंने अपना काम किया है, लेकिन चुनाव आयोग को निष्पक्ष होकर सत्तापक्ष के लोगों की भी जांच करना चाहिए.
राकांपा (एपी) के अध्यक्ष अजीत पवार ने कहा कि चुनाव आयोग अपना काम कर रहा है , उसे अपना काम करने देना चाहिए.
भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने कहा कि चुनाव आयोग की टीम इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी जांच की थी. उद्धव ठाकरे सिर्फ सहानुभूति पाने के लिए इसे प्रचारित कर रहे हैं.
—————
यादव
You may also like
गुरपतवंत सिंह पन्नू घटिया आदमी है : मनजिंदर सिंह सिरसा
सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होगी 'कल हो ना हो', करण जौहर ने दी प्रतिक्रिया
Indian Desi Bhabhi Sexy Video: साड़ी में भाभी ने लगाए सेक्सी ठुमके, वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल
श्रीलंका ने चली बड़ी चाल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अफ्रीकी खिलाड़ी को बनाया कंसल्टेंट
Kota घरेलू कलह के चलते फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या