जयपुर, 8 नवंबर . सोशल मीडिया पर शेयर और लाइक करने के नाम पर एक महिला से डेढ़ लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है. मामले की जांच करधनी थाना पुलिस कर रही है.
पुलिस के अनुसार गोकुलपुरा निवासी सुभांगी कंवर भाटी ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पास सोशल मीडिया पर एक लिंक आया. उसमें उनके द्वारा भेजी गई चीजों को शेयर, लाइक करने पर पैसा मिलने की बात कहीं गई. इस पर महिला ने शेयर-लाइक करना चालू कर दिया. इस पर उसके खाते में रुपये भी आने लगे. इस कारोबार में रुपये लगाने के लिए कहा गया. महिला ने रुपये लगाकर पैसा कमाना शुरू कर दिया. लगातार रुपये मिलने से महिला को लालच आ गया. इसके बाद महिला ने तीन बार 50-50 हजार रुपये का आरोपिताें की ओर से बताए गए बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसजेक्शन कर दिए. जब महिला को वापस रुपये नहीं मिले तो उसने सम्पर्क किया तो आरोपिताें ने उसके खाते को फ्रीज करना बताया और कहा कि पांच लाख रुपये का ट्रांसजेक्शन और करने पर रुपये मिल जाएंगे. इस पर महिला को ठगी का अहसास हुआ और उसने पुलिस की शरण ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
थानाधिकारी हरिश चंद सोलंकी ने बताया कि महिला प्राइवेट जॉब करती है. सोशल मीडिया में लाइक-शेयर के गेम में आकर साइबर ठगी का शिकार बन गई. मामले की जांच की जा रही है.
—————
You may also like
टैक्सी कोटे की रानी Tour S की बिक्री रहेगी जारी, तीसरी जनरेशन Dzire पर आधारित
लालकृष्ण आडवाणी के आवास पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जन्मदिन की दी बधाई
6.88 इंच डिस्प्ले और 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च होगा Huawei Mate 70 Pro, लॉन्च से पहले लीक हुए दमदार फीचर्स
इस नवबंर आप भी जरूर करें उस जगह की सैर जो है राधा-कृष्ण के प्रेम का प्रतीक है खूबसूरती ऐसी कि देखने वाले भी तारीफ करते नहीं थकते
ओह नो! Tripti Dimri को लेकर ये क्या बोल गई Urfi Javed, कहीं एक्ट्रेस को महंगा ना पड़ जाए 'भाभी 2' के साथ पंगा