नई दिल्ली, 16 नवंबर . दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि भाजपा संघर्ष रंग लाया और आखिरकार, आम आदमी पार्टी (आआपा) को झुकना पड़ा और मार्शलों की बहाली का कॉल आउट नोटिस जारी करना पड़ा.
गुप्ता ने कहा कि आम आदमीं पार्टी(आआपा) लगातार मार्शलों को गुमराह कर अपनी राजनीतिक रोटियाँ सेंकने में लगी थी. केजरीवाल सरकार ने अक्टूबर 2023 मे मार्शलों को कोई भी नोटिस दिये बिना अचानक नौकरी से हटा दिया था. मार्शलों को इस प्रकार हटाकर उनके अधिकारों का हनन किया गया था. इसके बाद भाजपा ने इस अन्याय के खिलाफ सड़कों से लेकर सदन तक संघर्ष किया और मार्शलों की बहाली की मांग को बुलंद किया.
उन्होंने कहा आआपा सरकार ने बार-बार मार्शलों को गुमराह किया और राजनीति की, लेकिन भाजपा 26 सितम्बर को जब मार्शलों की बहाली का प्रस्ताव सदन में लाई तो आखिरकार, आम आदमी पार्टी को झुकना पड़ा और मार्शलों की बहाली का कॉल आउट नोटिस जारी करना पड़ा.
गुप्ता ने कहा यह जीत सिर्फ भाजपा की नहीं, बल्कि उन सभी मार्शलों की है जिन्होंने अपने अधिकारों के लिए धैर्य और साहस दिखाया.
गुप्ता ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना का भी आभार प्रकट करते हुए कहा कि मार्शलों के इस संघर्ष में उपराज्यपाल की भूमिका सराहनीय है क्योंकि वह लगातार मार्शलों के रोज़गार की बहाली के पक्षधर रहे.
—————
/ माधवी त्रिपाठी
You may also like
पटना के 3.9 लाख लोग 15 दिन में कर लें ये काम, वरना DL और RC हो जाएगा सस्पेंड, 5691 लोगों पर गिरी गाज
रोटी, बेटी, माटी की सुरक्षा के लिए झारखंड में भाजपा सरकार जरूरी : हिमंता
हरिद्वार: सड़क हादसों पर लगाम के लिए परिवहन विभाग सख्त, चलाए जा रहे जागरूकता अभियान
'ग्रेडिंग' से सुधरेगी गाजीपुर के 14 कस्तूरबा स्कूलों की दशा, बेसिक शिक्षा विभाग लेकर आया ये प्लान
मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष ने किया एमडीएम अस्पताल का निरीक्षण