झज्जर, 10 नवंबर . सांपला रोड पर जोंधी रामपुरा गांव के निकट रविवार को एक तेज़ गति से आ रही पिकअप गाड़ी की सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर से भिड़ंत होने में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लाेग घायल हुए हैं. सभी घायलों को पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद से संबंध रखने वाले 21 लाेग पिकअप से झज्जर जिले के गांव जहाजगढ़ माजरा जा रहे थे. सांपला की ओर से आ रही पिकअप की रामपुरा गांव के निकट झज्जर की ओर से आ रहे लोहे की सरिया लादे ट्रैक्टर से टक्कर हो गई. टक्कर के बाद पिकअप गाड़ी पलट गई. दुर्घटना होते ही घटनास्थल पर हाहाकार मच गया. स्थानीय लोगों ने पिकअप से लोगों को बाहर निकाला.
हादसे की सूचना मिलते ही झज्जर पुलिस घटनास्थल पहुंची और घायल 10 लोगों को झज्जर के नागरिक अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने मुरादाबाद के संभल क्षेत्र के गांव कनुधामपुर के करीब 50 वर्षीय क्रांति कुमार, गांव शाहपुर के निवासी 50 वर्षीय मुख्तारी देवी और उनकी लगभग 13 वर्षीय बेटी कनक को मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हरपाल, रवि, नरेश, संजीव, नरेश की पत्नी, नरेश के बेटे और एक अन्य को पंडित भगवत दयाल शर्मा पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया है l फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
—————
/ शील भारद्वाज
You may also like
16 नवम्बर शुक्रवार को हुआ राशि परिवर्तन अब इन राशियों की चमकेगी किस्मत
आज का सिंह राशि का राशिफल 15 नवंबर 2024: प्रियजनों के साथ खुशनुमा दिन बिताएंगे
Delhi Weather: दिल्ली-नोएडा में सुबह-शाम धुंध और कोहरे का डबल अटैक, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
आज का कर्क राशि का राशिफल 15 नवंबर 2024: कार्यस्थल पर सावधानी से काम करें, विवाद हो सकता है
बता रखा था फाइव स्टार में जॉब करती हूं, होटलों मे करती मिली ऐसा काम-घरवाले बेहोश