Top News
Next Story
NewsPoint

श्योपुर: गायत्री प्रज्ञा पीठ पर हुआ गायत्री पूजन व हवन, दी आहुतियां

Send Push

श्योपुर, 10 नवंबर . गायत्री प्रज्ञा पीठ पर रविवार को साप्ताहिक हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पहले गायत्री मंत्र का विधि-विधान के साथ जाप किया गया, इसके बाद गायत्री पूजन कर हवन कार्यक्रम शुरू हुआ. इस दौरान गायत्री परिवार के सदस्यों ने हवन कुंड में आहुतियां देकर विश्व में शांति ओर अमन चैन की स्थापना हेतु गायत्री माता से प्रार्थना की. कार्यक्रम के अंत में गायत्री माता की आरती करने के बाद प्रसाद वितरण किया गया.

इस अवसर पर पीठ के परिजन मोहन लाल राठौर ने गायत्री मंत्र की महिमा भी लोगों को बताई. उन्होंने कहा कि, गायत्री मंत्र के उच्चारण से हम अपने क्रोध को शांत कर सकते हैं. गायत्री मंत्र का उच्चारण करने से शरीर की अनेक बीमारियों से भी छुटकारा मिल सकता है. ऐसा माना गया है कि, इसके उच्चारण से रक्त का संचार सही तरह से होता है इसके अलावा अस्थमा रोगियों के लिए भी इसका जाप बेहद लाभकारी बताया गया है. उन्होंने बताया कि, वास्तु शास्त्र के अनुसार जहां कहीं भी वास्तु दोष होता है तो वहां से नकारात्मक ऊर्जा निकलती है यह हमारे दिमाग पर भी असर डालती है ऐसे में ज्योतिष विद्या कहती है कि, इस मंत्र का प्रतिदिन उच्चारण अवश्य करें क्योंकि इससे नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव खत्म होता है. इस अवसर पर गायत्री परिवार के सदस्य मौजूद रहे.

/ शरद शर्मा

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now