-तीन दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर का समापन
देहरादून, 17 नवंबर . आष्टांग योग एंड वेलनेस सेंटर की ओर से आयोजित तीन दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर का रविवार को गांधी पार्क में समापन हुआ. योग शिविर का उद्देश्य प्राचीन योग विद्या का प्रचार-प्रसार करना और लोगों को स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन के लिए प्रेरित करना था.
आचार्य योगी विक्रम के नेतृत्व में 15 से 17 नवंबर तक आयोजित योग शिविर में 60-70 प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. हर दिन प्रतिभागियों ने विशेषज्ञ प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में योग आसन, प्राणायाम व ध्यान का अभ्यास किया और समग्र स्वास्थ्य की ओर कदम बढ़ाया.
शिविर के अंतिम दिन मुख्य अतिथि मां वैष्णो देवी गुफा देहरादून के संस्थापक आचार्य डॉ. विपिन जोशी ने सभी प्रतिभागियों को योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया और इसके मानसिक व शारीरिक लाभों को साझा किया. डॉ. जोशी ने सभी छात्रों को पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया.
आचार्य योगी विक्रम ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह शिविर योग के माध्यम से जीवन को संतुलित और सकारात्मक बनाने की ओर एक कदम है. उन्होंने सभी से योग यात्रा जारी रखने और आष्टांग योग एंड वेलनेस सेंटर से जुड़े रहने का आग्रह किया.
—————-
/ कमलेश्वर शरण
You may also like
सुधीर तिवारी ने की शानदार गेंदबाजी, लखनऊ स्पाेर्ट्स एसाेसिएशन ने ट्राफी जीता
पंजाब के तीन लोग चिट्टे के साथ गिरफ्तार, वाहन जब्त
ग्वालियरः औषधि निरीक्षक ने किया मेडीकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण, दवाओं व कॉस्मैटिक के नमूने लिए
प्रदेश सरकार का लक्ष्य प्रत्येक नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना : संसदीय कार्य मंत्री
जोधपुर पहुंचने पर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री का अभिनंदन