Top News
Next Story
NewsPoint

सांसद संजय सिंह ने समाप्त कराया आआपा कार्यकर्ताओं का अनशन

Send Push

मेरठ, 28 सितम्बर . जन समस्याओं को लेकर बलिदानी भगत सिंह के जन्मदिवस पर शुरू हुआ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का अनशन शनिवार को समाप्त हो गया. सांसद संजय सिंह ने मेरठ पहुंचकर कार्यकर्ताओं का धरना समाप्त कराया.

जन समस्याओं को लेकर आआपा कार्यकर्ताओं ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संयोजक सोमेंद्र ढाका के नेतृत्व में बलिदानी भगत सिंह के जन्मदिवस पर तीन दिवसीय अनशन शुरू किया था. कमिश्नरी पार्क में चल रहा आआपा कार्यकर्ताओं का अनशन शनिवार को समाप्त हो गया. आआपा के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह कमिश्नरी पार्क में अनशन स्थल पर पहुंचे. उन्होंने आआपा कार्यकर्ताओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की और जनससमयाओं को लेकर उनके आंदोलन करने पर हौंसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बलिदानी भगत सिंह के बताए मार्ग पर चल रही है. जिस तरह भगत सिंह ने धमाका कर बहरों को जगाया था, उसी तरह आआपा भी बहरों को जगाने का काम कर रही है. हमारी लड़ाई भ्रष्टाचार और पूंजीपतियों के खिलाफ है. इसके खिलाफ पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा. इसके बाद संजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को जूस पिलाकर अनशन खत्म करवाया. इस अवसर पर आआपा जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी, ओडी त्यागी, जूही त्यागी, संजय कुमार, अविनाश सिंह आदि उपस्थित रहे.

/ डॉ.कुलदीप त्यागी

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now