अररिया, 03 नवम्बर .
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 56 वीं बटालियन के जोगबनी समवाय की ओर से शनिवार की रात दो सौ ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया.
एसएसबी के एएसआई रंजीत सिंह के नेतृत्व में स्पेशल पेट्रोलिंग टीम ने गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई जोगबनी के कुसुमलाल साह चौक, पीलर संख्या 179/02 के पास की.एसएसबी ने जिस धंधेबाजनको गिरफ्तार किया,वह जोगबनी थाना क्षेत्र के खजुरबाड़ी वार्ड संख्या 10 का रहने वाला 26 वर्षीय मोहम्मद गुड्डू आलम पिता मोहम्मद रज्जाक आलम है.रात में ही एसएसबी ने बरामद ब्राउन शुगर और दो एंड्रॉयड मोबाइल के साथ गिरफ्तार धंधेबाज गुड्डू आलम को जोगबनी थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया.
मामले में जोगबनी थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
/ राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
जब सोवियत संघ ने एक मादा कुत्ते को अंतरिक्ष में पहली बार भेजा, कुछ इस तरह खुले थे मनुष्य के लिए रास्ते; जानें
WATCH: फैन की बुलेट देखकर नहीं रुक सके धोनी, ऑटोग्राफ देने के बाद एमएस धोनी ने चलाई बाइक
राजस्थान वासी कड़ाके की ठंड के लिए रहें तैयार, इस दिन से बढ़ेगी सर्दी, सीकर में 15 डिग्री पहुंचा पारा
हत्या या दुर्घटना में चली गई 10 वर्षीय लड़के की जान
सत शर्मा होंगे जम्मू कश्मीर BJP चीफ, रविन्दर रैना राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल