Top News
Next Story
NewsPoint

इतिहास के पन्नों में 10 अक्टूबरः मानवीय कौशल का अनुपम उदाहरण है भारत का विद्यासागर सेतु

Send Push

देश-दुनिया के इतिहास में 10 अक्टूबर की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है. यह तारीख इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भारत के विशेषज्ञों की एक बड़ी उपलब्धि के रूप भी याद की जाती है. पश्चिम बंगाल की राजधानी कलकत्ता (अब कोलकाता) को औद्योगिक शहर हावड़ा से जोड़ने के लिए बनाए गए विद्यासागर सेतु को 1992 में 10 अक्टूबर को ही यातायात के लिए खोला गया था. मानवीय कौशल का अनुपम उदाहरण माना गया यह पुल केबल से बना पुल है.

विद्यासागर सेतु भारत में सबसे लंबा तारों पर टिका पुल है और यह एशिया का सबसे लंबे पुल में से एक है. इसकी लंबाई 823 मीटर (2700 फीट) है. हुगली नदी पर निर्मित यह दूसरा पुल है. विद्यासागर सेतु का निर्माण तीन जुलाई 1979 को प्रारंभ हुआ था. यह ब्रिज हुगली रीबर ब्रिज कमीशन के नियंत्रण में है . इस पुल से प्रतिदिन करीब 30,000 वाहन गुजरते हैं. हालांकि पुल की क्षमता 85000 वाहनों की है. यह हुगली नदी के आर-पार का एकमात्र संपर्क सूत्र है. इसे विश्व का तीसरा सबसे लंबा पुल माना जाता है.

महत्वपूर्ण घटनाचक्र

1756ः ब्रिटिश गवर्नर जनरल रॉबर्ट क्लाइव ने कलकत्ता (कोलकाता) पर पुन: कब्जे के लिए मद्रास से कूच किया.

1846ः ब्रिटिश खगोलविद विलियम लासेल ने नेपच्यून के प्राकृतिक उपग्रह की खोज की.

1868ः क्यूबा ने स्पेन से स्वतंत्रता पाने के लिए विद्रोह किया.

1910ः वाराणसी में मदन मोहन मालवीय की अध्यक्षता में प्रथम अखिल भारतीय हिन्दी सम्मेलन का आयोजन.

1924ः शिकागो में स्थित लोयोला विश्वविद्यालय के लेक शोर परिसर में अल्फा डेल्टा गामा बिरादरी की स्थापना.

1942ः सोवियत संघ ने आस्ट्रेलिया के साथ अपने राजनयिक संबंध की शुरुआत की.

1964ः टोक्यो में हुए ग्रीष्मकालीन ओलंपिक का पहली बार दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण.

1970ः फिजी ने स्वतंत्रता हासिल की.

1971ः अमेरिका के एरिजोना के लेक हवासु शहर में लंदन ब्रिज को पुनर्निर्मित किया गया. इसे ब्रिटेन से खरीदने के बाद तोड़कर अमेरिका लाया गया.

1978ः रोहिणी खादिलकर राष्ट्रीय चेस प्रतियोगिता जीतने वाली प्रथम महिला बनीं.

1986ः सैन सल्वाडोर में भूकंप. 1,500 लोगों की मौत.

1990ः अमेरिका का 67वां मानव अंतरिक्ष मिशन डिस्कवरी-11 अंतरिक्ष से लौटा.

1991ः भारत ने विश्व कैरम प्रतियोगिता का टीम खिताब जीता.

1992ः दूसरा हुगली पुल विद्यासागर सेतु खुला.

1999ः सन 2006 में राष्ट्रकुल खेल मेलबोर्न में कराए जाने की घोषणा.

2001ः बांग्लादेश में खालिदा जिया ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण की.

2003ः भारत ने इजराइल-रूस के साथ एवाक्स निर्माण के लिए समझौता किया.

2004ः आस्ट्रेलिया के संसदीय चुनाव में प्रधानमंत्री जान हावर्ड की भारी जीत.

2005ः एंजेला मार्केल जर्मनी की पहली महिला चांसलर बनीं.

2008ः आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में भारी गिरावट.

2014ः भारत के कैलाश सत्यार्थी को नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा.

जन्म

1899ः भारत के प्रारम्भिक कम्युनिस्ट नेताओं में से एक श्रीपाद अमृत डांगे.

1906ः भारतीय उपन्यासकार आरके नारायण.

1910ः दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान चीन में निस्वार्थ सेवा देते हुए जान देने वाले भारतीय डॉक्टर द्वारकानाथ कोटणीस.

1912ः हिन्दी के प्रसिद्ध आलोचक डॉ. रामविलास शर्मा.

1954ः अभिनेत्री रेखा.

1995ः भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी सुतीर्था मुखर्जी.

निधन

1974ः दूसरे विश्वयुद्ध की प्रमुख वीरांगना लुडमिला पावलीचेंको.

1983ः 1930 के दशक की प्रसिद्ध अभिनेत्री रूबी मेयर्स.

2000ः श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री सिरीमाओ भंडारनायके.

2007ः पूर्व केंद्रीयमंत्री एसआर बोम्मई.

2011ः गजलों की दुनिया के बादशाह जगजीत सिंह.

2022ः उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव.

महत्वपूर्ण दिवस

-विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस.

-राष्ट्रीय डाक-तार दिवस.

/ मुकुंद

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now